अब बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्स्प्रेस, जानें टाइम टेबल

Vande Bharat Express: बिहार के दानापुर मंडल के बख्तियारपुर की यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्स्प्रेस बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी. दनियावां हाल्ट और पावापुरी रोड स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का प्रायौगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | October 9, 2024 9:03 AM

Vande Bharat Express: बिहार के दानापुर मंडल के बख्तियारपुर की यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्स्प्रेस बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी. दनियावां हाल्ट और पावापुरी रोड स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का प्रायौगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है. जिसका लिस्ट आप देख सकते हैं.

  1. गाड़ी सं. 22348/47 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर स्टेशन पर होगा ठहराव – दिनांक 13.10.2024 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 08.37 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी. 08.39 बजे खुल जाएगी. इसी तरह दिनांक 13.10.2024 से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.32 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 21.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इस कारण गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का मोकामा और लखीसराय स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन कर दिया गया है. दिनांक 13.10.24 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार मोकामा में 09 बजकर 2 मिनट पर पहुंचेगी और 09 बजकर 04 मिनट पर खुल जाएगी. लखीसराय में 09.24/09.26 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: बिहार में अब बाढ़ से मिलेगी मुक्ति, बनेंगे चार नए बराज, केंद्र सरकार करेगी इतना खर्च

  1. गाड़ी सं. 18623/24 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का दनियावां हाल्ट पर होगा ठहराव – दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस 19.54 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी और 19.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह दिनांक 15.10.2024 से गाड़ी सं. 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 07.38 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी. 07.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इस कारण गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का दनियावां बाजार हॉल्ट पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है. दिनांक 14.10.24 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर -हटिया एक्सप्रेस दनियावां बाजार हॉल्ट पर संशोधित समयानुसार 20.07/20.09 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

  1. गाड़ी सं. 12391/92 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 08.20 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी. 08.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 09.15 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी और 09.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version