अज्ञात वाहन ने अधेड़ किसान को रौंदा, मौत
बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग पर कुशहर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से एक अधेड़ किसान कि मौत हो गई.
बिंद (नालंदा).
बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग पर कुशहर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से एक अधेड़ किसान कि मौत हो गई. किसान सोमवार कि रात खेत पटवन कर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इस घटना में किसान कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक बाजार निवासी मिश्री केवट के 55 वर्षिय पुत्र नरेश केवट उर्फ नारो केवट है. राहगीरों ने घटना कि जानकारी थाना को दिया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रौशन कुमार व एएसआई नागेन्द्र चौधरी पुलिस वल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने घटना कि जानकारी मृतक के परिजन को दिया. जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंची. आसपास के लोगों कि भीड़ जमा हो गई. परिजन कि चिख पुकार से बातावरण गमगीन हो गया. मृतक के पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन ने बताया कि मृतक बिंद के खील खंधा में धान कि रोपाई लिए खेत कि पटवन करने गए थे. किसान खेत कि पटवन कर वापस वह अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान कुशहर मोड़ के समीप यह दुर्घटना घटी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन कि पहचान कि जा रही है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है.घोरहरी गांव में पूर्व के विवाद में गोली से एक व्यक्ति घायल : बिहारशरीफ.
जिले के चंडी थाना क्षेत्र के घोरहरी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर गोलीबारी में नरेश पासवान के पुत्र रमेश पासवान जख्मी हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जख्मी ने बताया कि पूर्व में बच्चों के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद को लेकर जब हम शौच करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान झालरा वाला खेत से श्रवण पासवान, उदय पासवान, माधुरी पासवान, बिंदुली पासवान, खुशी पासवान, योगी पासवान के द्वारा घात लगाकर बैठे हुए थे. अचानक एक गोली चलायी तो वे वहां पर से भागने लगे तो दूसरी गोली पैर में लग गयी. उसके बाद वे लोग वहां से भाग निकले. इसके बाद परिजनों की मदद से इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. जहां सदर अस्पताल में जख्मी का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व उनके भाई के साथ भी इन लोगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है