राजगीर. झूलापर से दुकानदारों जबरन हटाने और रोजगार से बेदखल करने के विरोध में डीएफओ एवं एसीएफ के खिलाफ नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच द्वारा कुंडपर से अंबेडकर चौक, मेला थाना होते हुए जेपी गोलंबर तक वेंडर्रो द्वारा आक्रोशपूर्ण मसाल जुलूस शनिवार को निकाली गई. रैली का नेतृत्व मंच अध्यक्ष रमेश कुमार पान एवं कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भदानी द्वारा किया गया. इस अवसर पर मंच के समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि अफसर शाही चरम सीमा पर है. वर्षों से रोपवे के समीप दुकानदारों द्वारा स्वरोजगार कर परिवार का भरण -पोषण कर रहे थे. जिसे वन विभाग द्वारा जबरन हटा दिया गया है. संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि वेंडरो की लड़ाई अब सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी. इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश कुमार पान, कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भदानी, सरोज देवी, अजय यादव, मनोज यादव, बिरजू राजवंशी, राघव देवी, शैलेंद्र कुमार, मनोज चौधरी, मंजू देवी, विजय यादव, राजू कुमार, शंकर कुमार, सुरेंद्र चौधरी, मदन बनारसी, गोपाल यादव सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है