प्रधान शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की वेरीफिकेशन 9 से 13 तक

बीपीएससी द्वारा पूर्व में आयोजित प्रधान शिक्षकों की प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:56 PM

बिहारशरीफ. बीपीएससी द्वारा पूर्व में आयोजित प्रधान शिक्षकों की प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसी के साथ प्रधान शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन भी की जाएगी. शिक्षा विभाग के द्वारा प्रधान शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन के लिए 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि प्रधान शिक्षकों के प्रमाण पत्र की वेरिफिकेशन डीआरसीसी कार्यालय बिहारशरीफ में आयोजित की जाएगी. इसके लिए विभाग के द्वारा टाइम स्लॉट का भी निर्धारण कर दिया गया है. पांच टाइम स्लॉट में प्रधान शिक्षक के लिए वेरिफिकेशन आयोजित की जाएगी. इसकी सूचना सभी सफल अभ्यर्थियों के मोबाइल पर भी मैसेज के माध्यम से भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बीपीएससी के द्वारा अनुशंसित सभी अभ्यर्थियों को वर्तमान पदस्थापन जिला में ही उपस्थित होना होगा. निर्धारित तिथि को प्रधान शिक्षक अभ्यर्थी निर्धारित समय पर डीआरसीसी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना वेरिफिकेशन कराएंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा निर्गत 8 वर्षों का शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र, प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र एवं छाया प्रति, मूल आधार प्रमाण पत्र एवं छाया प्रति, एसटीइटी, बीटीइटी अथवा एसटीइटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र तथा सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थियों को अपने साथ पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ, आरक्षण दावा से संबंधित प्रमाण पत्र आदि भी उपलब्ध कराने होंगे. अभ्यर्थी अपने साथ आधार लिंक मोबाइल नंबर भी लेकर अवश्य उपस्थित होंगे. डीआरसीसी कार्यालय में वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पांच टाइम स्लॉट में आयोजित की जाएगी. प्रधान शिक्षक के अभ्यर्थी अपने निर्धारित टाइम स्लॉट के अनुसार ही डीआरसीसी में प्रवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन में सभी उत्तीर्ण शिक्षकों को शामिल होना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version