फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल, 19 पर मामला दर्ज

सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान फायरिंग और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:34 PM

बिहारशरीफ. सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान फायरिंग और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो दीपनगर थाना इलाके के तुंगी पंचायत के कल्याणपुर गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक वीडियो में कुछ युवक दोनों हाथ में कट्टा लेकर डांस करते हुए दिख रहा है. एक वीडियो में राइफल से फायरिंग करते तो एक वीडियो में पथराव करते दिख रहा है. इस मामले में दारोगा बिगहा निवासी विशाल कुमार ने 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि विसर्जन के दौरान युवक नाचते हुए उनके दुकान के पास पहुंचे और जबरन सीसीटीवी बंद करने को कहा इस पर उन्होंने उस वक्त कुछ नहीं कहा. कुछ देर बाद एक युवक राइफल लेकर फायरिंग किया. इसके बाद दूसरे दिन गाली गलौज करते हुए पथराव किया. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते है.सदर डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया ने इस मामले 19 लोगों के खिलाफ दीपनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version