करायपरशुराय. फतेहपुर गांव में पूर्व उप प्रमुख राधा देवी घर पर हुई गोलीबारी में गोली चलाने वाले दो आरोपी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की बात बतायी जा रही है हलांकि प्रभात खबर इस तरह के किसी भी बायरल वीडियो की पुष्टी नही करता हैं. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा -1 सुमित कुमार ने घटना की पुष्टि की है घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. और दोनों वीडियो का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन उपरांत विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है