पेशौर गांव में पंचायत समिति सदस्य की पिटाई का वीडियो वायरल

रहुई. प्रखंड के पेशौर गांव में सोशल मीडिया पर पंचायत समिति सदस्य की पिटाई का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:06 PM

रहुई. प्रखंड के पेशौर गांव में सोशल मीडिया पर पंचायत समिति सदस्य की पिटाई का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में पेशौर पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति सदस्य अशोक महतो और उनके भाई अरुण महतो को बदमाशों ने खंभे में बांधकर मारपीट की है. इस घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस घटना के बाद रहुई प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. रहुई प्रखंड के जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश पटेल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि पूर्व में अशोक महतो और गांव के ही सूरज मिश्रा के साथ विवाद हुआ था और इसी विवाद को लेकर अशोक महतो के तरफ से मुकदमा भी किया गया था. इसी मुकदमे को वापस लेने के विवाद को लेकर अशोक महतो और उनके भाई अरुण कुमार के साथ मारपीट की गई . जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए हैं. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए अशोक महतो और उनके भाई अरुण महतो को ही गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि अशोक महतो और अरुण महतो शराब के नशे में धुत होकर घर में घुसकर मारपीट की . जिसके कारण दोनों के साथ मारपीट की गई. वहीं सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पेशौर गांव गई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति सदस्य अशोक महतो और उनके भाई अरुण महतो को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दोनों तरफ से रहुई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version