बिजली -पानी को लेकर सड़क को ग्रामीणों ने की जाम

बिजली- पानी को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आये. बिजली पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने गुरुवार को एकंगरसराय हिलसा मुख्य सड़क को जाम कर विरोध जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:12 PM

एकंगरसराय(नालन्दा) . बिजली- पानी को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आये. बिजली पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने गुरुवार को एकंगरसराय हिलसा मुख्य सड़क को जाम कर विरोध जताया. सड़क जाम कर देने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गयी. इस मार्ग पर करीब आधे घंटे तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. हालांक़ि बाद में स्थानीय थाने की पुलिस आकर सड़क जाम को हटाकर आवागमन को बहाल कराया. तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई और यात्रियों ने राहत की सांस ली.

खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ठीक करने की दिशा में पहल नहीं,ग्रामीण हुए नाराज

स्थानीय थाना क्षेत्र के बांके बिगहा के ग्रामीणों ने बिजली-पानी की समस्या से आजिज होकर एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित बांके बिगहा गांव के समीप करीब आधे घंटे तक मुख्य सड़क को जाम कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक महीने से गांव में लगा ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है . ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को दी गयी, लेकिन आज तक खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं किया गया है. बिजली सप्लाई बंद होने से गांव में पानी की सप्लाई बाधित है . जिसके कारण बांके बिगहा गांव में पेयजल के लिए करीब एक महीने से हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है . बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कहते- कहते थक हार गये है, लेकिन विभागीय पदाधिकारी इस ओर अब तक ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. लिहाजा समस्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है. लाचार विवश होकर सड़क पर उतरना पड़ा है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने दलबल के साथ बाँके बिगहा गाँव पहुँचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटाया।

फ़ोटो:- एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग बाँके बिगहा गांव के समीप सड़क जाम करते ग्रामीण लोग।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version