पुल के लिए शेरपुर गांव में बूथ संख्या 99 पर ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार

लोकसभा चुनाव का रहुई प्रखंड के शेरपुर गांव में बूथ संख्या 99 पर शनिवार को मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 10:32 PM

रहुई (नालंदा).

लोकसभा चुनाव का रहुई प्रखंड के शेरपुर गांव में बूथ संख्या 99 पर शनिवार को मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. जिसके कारण बूथ पर मतदान की संख्या शून्य रही. जैसे ही मत बहिष्कार की जानकारी वरीय अधिकारी को मिली तो सदर डीएसपी, रहुई थाना की पुलिस और सेक्टर पदाधिकारी बूथ संख्या 99 पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों को मताधिकार करने के लिए बहुत समझाया लेकिन ग्रामीणों ने एक भी बात नहीं मानी और अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. ग्रामीण नरेश पासवन, राजू पासवान, सुनील पासवान ने बताया कि हमारे गांव में नली गली ठीक नहीं है. इसके साथ ही मुख्य समस्या है पुल की. हमारे गांव में आने के लिए पुल नहीं है. किसी के बेटी की शादी होती है, तो बड़ी समस्या होती है. ग्रामीणों ने मिलकर पुल निर्माण को लेकर लगे रहे. इसी को लेकर सभी ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है. वहीं जब इसकी जानकारी जिले के डीएम को मिली तो वह बूथ संख्या 99 पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने बुझाने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने नहीं मानी और वोट बहिष्कार किया. शेरपुर गांव में कुल 1130 मतदाता हैं. लेकिन एक भी मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.

सलेमपुर में विद्यालय निर्माण को लेकर वोट बहिष्कार का दिखा असर : करायपरसुराय (नालंदा).

शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चली. प्रखंड क्षेत्र के वेरथू पंचायत अंतर्गत सलेमपुर गांव स्थित लोकसभा चुनाव में बूथ संख्या 01 पर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर विद्यालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा. शनिवार को सुबह 7:00 से मतदान की प्रक्रिया शुरू तो हुई लेकिन मत देने के लिए मतदान केंद्र पर लोग नहीं पहुंचने लगे. जानकारी मिलते हैं अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सलेमपुर गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का लाख प्रयास किया, लेकिन स्थानीय ग्रामीण मानने को तैयार नहीं. प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद इतना तक कह दिया कि चुनाव समाप्त होने के बाद जल्द ही आपके गांव में विद्यालय का निर्माण कर दिया जायेगा. लाख समझाने के बावजूद ग्रामीण पदाधिकारी की बात ना सुने और बूथ संख्या 01 पर मत का प्रयोग किसी वाेटर ने नहीं किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक 52% मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version