विद्यालय को आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

नगरनौसा (नालंदा) : स्थानीय नगरनौसा प्रखंड की काछियावां पंचायत के मध्य विद्यालय, भोभी में पंचायत स्तर पर बना आइसोलेशन में अन्य राज्यों से लौट रहे ग्रामीणों को कुछ दिनों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें काछियावां पंचायत के चार लोग जो अन्य राज्य से आये थे. उन्हें मध्य विद्यालय, भोभी में […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 6:40 AM

नगरनौसा (नालंदा) : स्थानीय नगरनौसा प्रखंड की काछियावां पंचायत के मध्य विद्यालय, भोभी में पंचायत स्तर पर बना आइसोलेशन में अन्य राज्यों से लौट रहे ग्रामीणों को कुछ दिनों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें काछियावां पंचायत के चार लोग जो अन्य राज्य से आये थे.

उन्हें मध्य विद्यालय, भोभी में बीडीओ रितेश कुमार के निर्देश पर रखवाकर और उसके रहने खाने-पीने की सारी व्यवस्था करायी गयी. इधर, जब भोभी के ग्रामीणों को मध्य विद्यालय, भोभी में आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने की एवं उसमें बाहर से आये लोगों को रखे जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मध्य विद्यालय, भोभी के बाहर गेट पर पहुंच अपने गांव में कोरोना वायरस फैल जायेगा.

यह कहते हुए हंगामा करने लगे व तुरंत विद्यालय से आइसोलेशन सेंटर हटाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने के बाद मध्य विद्यालय, अकैड़ में आइसोलेशन सेंटर बना चारों व्यक्ति को रखा गया.

Next Article

Exit mobile version