शहर के फिटनेस पार्क का लिया जायजा

बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के एमडी, सदर एसडीओ और वन प्रमंडल पदाधिकारी ने शनिवार की शाम को शहर के निर्माणाधीन फिटनेश पार्क का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:22 PM
an image

बिहारशरीफ. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के एमडी, सदर एसडीओ और वन प्रमंडल पदाधिकारी ने शनिवार की शाम को शहर के निर्माणाधीन फिटनेश पार्क का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने एक किलोमीटर का पार्क और इसमें हरे-भरे पौधे, फूल, जॉगिंग ट्रैक, हिल क्लाइंबिंग, ओपन जिम, किड्स ज़ोन, जिम, ऑउटडोर-इनडोर गेम, योगा ज़ोन जैसी सुविधाएं का मुआयना किया. एमडी दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि जनवरी माह के अंत तक इस पार्क को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. बिजली-पानी कनेक्शन समेत सभी बुनियादी जरूरती कार्य का निष्पादन हो गया है. पार्क में मधुर संगीत और रंग-बिरंगी लाइट्स के लिए स्पीकर्स और लाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ वासियों के लिए यह नया साल एक खास सौगात होगा. शहर के लोगों को जल्द ही फिटनेस पार्क का तोहफा मिलेगा. यह पार्क लगभग तैयार हो चुका है और फिनिशिंग का काम अगले कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा. इसके बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस मौके पर स्मार्ट सिटी के एमडी दीपक कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन, वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार, स्मार्ट सिटी के सीईओ बिनोद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version