मतदाता सूची में गड़बड़ी, पैक्स चुनाव में मुर्दा भी करेगा मतदान
जिले में पैक्स चुनाव का माहौल अब पूरी तरह से गरमा चुका है़ पहले चरण में होने बाले चुनाव के लिए विभिन्न प्रखंडों में सोमवार से नामंकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गया है.
हिलसा़ जिले में पैक्स चुनाव का माहौल अब पूरी तरह से गरमा चुका है़ पहले चरण में होने बाले चुनाव के लिए विभिन्न प्रखंडों में सोमवार से नामंकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गया है. हिलसा प्रखंड के 13 पंचायत में पैक्स का चुनाव पांचवे चरण में होना है. निर्वाचन के द्वार फाइनल मतदाता सूची जारी कर दिया गया है. उमीदवार भी दमखम दिखाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि यह चुनाव एक विशेष कारण से चर्चा में ही नही है बल्कि चुनाब में गड़बड़ी होने की संभावना जताई जा रही है. पैक्स चुनाव के लिए संसोधन के दावे के साथ जारी किए गए फाइनल मतदाता सूची में अभी भी बड़ी तादाद में ऐसे व्यक्ति का नाम अंकित है जिनकी मृत्यु हो चुकी है. लेकिन अभी भी उनके नाम मतदाता सूची में बने होने का दावा किया जा रहा है. कागजी कार्रवाइयों और जानकारी की कमी ने इस चुनाव को एक नई दिशा दे दी है जिससे अब शमशान पहुच चुके”””””””” मुर्दे ”””””””” को भी वोट डालने की आशंका जताई जा रही है. बड़ी संख्या में मृत मतदाताओं का सूची में है नाम
बैलेट पेपर से होने वाले इस चुनाव में बोगस वोटिंग का खतरा बढ़ गया है और मृत मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक बताई जा रही है. इस कारण लोगो मे यह धारणा बन रही है कि इस चुनाव में जिंदा लोग तो वोट डालेंगे ही, लेकिन सम्भवतः शमशान के मुर्दे की भी हिस्सेदारी हो सकती है.हिलसा प्रखंड के कावां पंचायत पैक्स चुनाव के लिए जारी किए गए मतदाता सूची में गड़बड़ी ही गड़बड़ी है।यह दावे करते हुए ग्रामीणों का कहना है कि बड़की घोसी के महेश प्रसाद, रामदेव प्रसाद, राधो गराई, शम्भूनाथ सिन्हा,शिव गराई, वंसी विगहा के रामजतन पासवान, सुरती देवी, कैलाश पासवान आदि दर्जनों ऐसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो चुकी है और मतदाता सूची में नाम जुटा हुआ है।वैसे इस तरह की मामला हर पंचायत में सुनने को मिल रहा है.
15 में से 13 पंचायत में होगा पैक्स चुनाव
हिलसा प्रखंड में कुल 15 पंचायत है. लेकिन 13 पंचायत में ही पैक्स का चुनाव होगा क्योंकि दो पंचायत कोरावां पंचायत एवं रेडी पंचायत में पहले चुनाव हो चुका है. बीसीओ संजीव कुमार ने जानकारी दिया है कि उम्मीदवारो का नामंकन 19, 20,21 नबम्बर को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक होना है जबकि 3 दिसम्बर को कुल 31 मतदान केन्द्र पर मतदान होगी और 4 दिसंबर को रामबाबू हाई स्कूल के सभागार भवन में मतगणना की तिथि तय है. इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है़ इस तरह मामला की लिए आपत्ति दर्ज एम फोर में करना था़ लेकिन अभी भी दर्ज नहीं की गई है़ हम लोग प्रयास करेंगे कि बोगस वोट नही हो़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है