प्रचंड गर्मी में भी नालंदा के मतदाताओं का कम नहीं हुआ उत्साह

नालंदा जिले में शनिवार को मतदान कार्य संपन्न हो गया. नालंदा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सभी 29 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 10:35 PM

हारशरीफ.

नालंदा जिले में शनिवार को मतदान कार्य संपन्न हो गया. नालंदा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सभी 29 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया. नालंदा जिले में शनिवार का तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस था. सुबह से ही तेज धूप के साथ वातावरण गर्म होने लगा था. बावजूद बढ़ते तापमान के साथ नालंदा लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ते चला गया. अहले सुबह से ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर वोटरों की जुटान होने लगा था. यहां सुबह सात बजे से मतदान कार्य शुरू और शाम छह बजे तक मतदान कार्य किया गया. यहां शाम तीन बजे तक 38.49 प्रतिशत मतदान हो गया था. डीएम, विधायक, सांसद से लेकर मंत्री तक परिवार सदस्यों के साथ मतदान केद्रों पर जाकर मतदाधिकार का प्रयोग किया. हालांकि कहीं -कहीं से मतदान बहिष्कार और इवीएम खराब होने की सूचना भी मिली. नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार को हुए चुनाव में प्रचंड गर्मी पर भी मतदाताओं का उत्साह भारी रहा. मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया ओर वहीं पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाता भी उत्साह से लवरेज दिखे. उनके पास खुशी का ठिकाना नहीं था. वे पहली बार इवीएम का बटम दवा रहे थे. कुल मिलाकर इस निर्वाचन क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है. अंतिम चरण में नालंदा लोकसभा के चुनाव होने के कारण मतदाताओं का मिजाज मतदान के प्रति काफी खुशनुमा दिखा. मतदान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर वोट का बहिष्कार हुआ, जिसमें करायपरसुराय, नगरनौसा, सरमेरा, बेन के खैरा और रहुई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने विकास के मुद्दे को लेकर वोट का बहिष्कार किया, लेकिन सरमेरा और रहुई में वोट बहिष्कार की सूचना जैसे जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को सूचना मिली तो मीरनगर गांव में पहुंच कर आश्रवासन देने के बाद वोटिंग की प्रक्रिया करीब अपहराहरण तीन बजे शुरू हुई. सुबह से मतदान का प्रतिशत तेज से बढ़ता चला गया है. ज्यादतर मतदाता सुबह में ही अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंच गये थे और लाइन में खड़े हो गये. मतदान प्रक्रिया जैसे ही सात बजे शुरू हुई. वैसे ही वोट डालने में तेजी आय गयी. 12 बजे के पहले लगभग 30 प्रतिशत मतदान हो चुका था. 42 डिग्री सेल्सियस की गर्मी के बावजूद मतदाता घर से निकल वोट डालने पहुंचे. बुढ्ढे से लेकर दिव्यांग मतदाता बूथ पर जाकर वोट डाला. महिला मतदाताओं की भी काफी भीड़ दिखी गयी. महिलाएं अलग लाइन में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखी गयी. 50 से 60 मतदान केंद्रों पर इवीएम खराब होने की सूचना मिली, जो आधा से एक घंटा लेट से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. बिहारशरीफ सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जदयू प्रत्याशी सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी अपना वोट डाला. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों का बेहोश होने की भी खबर आयी, जिससे तुरंत इलाज करवाया गया. जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक की सुरक्षा में मतदान कराया गया. जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शंभुकर ने जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के लिए जिलेवासियाें को धन्यवाद किया है. इसके साथ ही नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 29 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version