12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के चार प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा में कराया गया मतदान

जिले में पांचवें तथा अंतिम चरण का मतदान भी मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया.

बिहारशरीफ.

जिले में पांचवें तथा अंतिम चरण का मतदान भी मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. पांचवें चरण के तहत जिले में मंगलवार को हिलसा प्रखंड, एकंगरसराय प्रखंड, करायपरशुराय प्रखंड तथा चंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायत पैक्सों में मतदान कराया गया. मतदान को लेकर मतदाताओं में हर जगह भारी उत्साह देखा गया. लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू होने के पूर्व से ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी- लंबी कतारें देखी गयी. मतदान करने के लिए महिलाओं में भी भारी उत्साह रहा. मतदान समाप्ति तक हिलसा प्रखंड में 68.71 फीसदी, एकंगरसराय प्रखंड में 66.45 फीसदी तथा करायपरशुराय प्रखंड में 64.3 फीसदी मतदान हुए. बुधवार को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में मतगणना कराया जाएगा. जिला प्रशासन के द्वारा संबंधित प्रखंडों में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

हिलसा में 68.71 फीसदी हुआ मतदान, वोटों की गिनती आज : हिलसा.

पैक्स चुनाव के पांचवें चरण में हिलसा प्रखंड के 11 पैक्स के लिए मंगलवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण महौल में मतदान संपन्न हो गया. प्रखंड क्षेत्र में कुल 68.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. ठंड के सितम के बीच सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिला पुरुष मतदाताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गया था. कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. हालांकि जैसे जैसे मौसम गरमाया वैसे वैसे वोटरों की कतारें और लंबी होने लगी. पैक्स चुनाव को लेकर वोटरों में गजब का उत्साह देखा गया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किये गये थे. मतदान केंद्रों में चल रहे वोटिंग कार्य का एसडीओ प्रवीण कुमार, डीएसपी सुमित कुमार, बीडीओ अमर कुमार, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के अलावे अन्य अधिकारियों ने लगातार भ्रमण करते देखे गये. निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण महौल में संपन्न हो गया. मंगलवार की सुबह 10:30 बजे योगीपुर पंचायत के मलावां पैक्स गोदाम में 1537 मत में 327 वोटर अपने मत का प्रयोग किया, सुबह 11:00 अषाढी पंचायत के पैक्स गोदाम मे 1908 वोटर मे 644 वोटर में मत का प्रयोग किया. दोपहर 12:00 बजे जूनियार पंचायत के पैक्स गोदाम में 1386 वोटरों में 533 वोटर मत का प्रयोग किया. दोपहर 1:00 बजे कपसियावां पंचायत के पैक्स गोदाम में 1329 में से 653 वाटर मत का प्रयोग किया. अरपा पंचायत के कालियाचक गांव स्थित पैक्स गोदाम में 1699 वोटर में से 905 वोटर ने मत का प्रयोग किया. दोपहर के 2:00 बजे तक अकबरपुर पैक्स गोदाम में 1301 में 755 वोटर ने मत का प्रयोग किया. इंदौत पंचायत के लिए राजकीय मध्य विद्यालय बभवरूई मतदान केंद्र पर 1346 में से 702 वोटर मत का प्रयोग किया. बुधवार को रामबाबु हाईस्कूल में मत की गिनती होगी.

कहीं झड़प, तो कहीं पुलिस ने चटकायी लाठी :

पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को हिलसा प्रखंड के 11 पैक्स के लिए हो रहे मतदान के दौरान कहीं वोट देने को लेकर हिंसक झड़प तो कही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हल्की लाठी भांजना पड़ा. अरपा में पैक्स का वोट डालने जा रहे दो युवकों को बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी में अरपा पंचायत के गौरा गांव निवासी रवि एवं छोटू कुमार शामिल है. जख्मी की माने तो दोनों मोटरसाइकिल से वोट देते के लिए जा रहा था तभी मोड़ के समीप किसी खास प्रत्याशी के समर्थकों ने घेर कर मारपीट करने लगा तथा गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जब गांव से लोग दौड़ा तब जाकर बदमाश भाग खड़ा हुआ. प्रखंड के अरपा पैक्स चुनाव को लेकर पूर्व से ही तनावपूर्ण महौल की सूचना प्रशासन को मिला था. जिसे लेकर उक्त मतदान केंद्र पर विशेष तौर पर सुरक्षा बलों की तैनाती किया गया था. वहीं अकबरपुर मतदान केंद्र पर दो प्रत्याशी के समर्थन के बीच में बहजबाजी एवं हाथापाई भी शुरू हो गया भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ा. इसके अलावे अन्य केंद्रों पर शांतिपूर्ण महौल में मतदान संपन्न हो गया. मतदान सम्पन्न होने के बाद मतपेटी को रामबाबू हाइस्कूल में सुरक्षा की कड़े पहरेदारी के बीच वज्रगृह में रखा गया है. बुधवार की सुबह 8:00 बजे से मतगणना के प्रक्रिया चलीगी.

शांतिपूर्ण तरीके से 16 मतदान केंद्र पर प्रत्याशियों का भाग्य का किस्मत का पिटारा हुआ बंद : करायपरसुराय.

पांचवें चरण में हो रहे पैक्स चुनाव में मंगलवार की सुबह 7:00 से शाम के 4:30 तक पुलिस के चौक चौस व्यवस्था के बीच 16 मतदान केंद्र पर शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि सात पैक्स के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रखंड क्षेत्र में वोटों की संख्या 9415 है जिसमें से 64.35% वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया. सुबह के 9:00 बजे तक 7.97 प्रतिशत मतदान हुआ, सुबह के 11:00 24.1% मतदान हुआ, दोपहर के 1:00 बजे 41.23 मतदान हुआ कुल मिलाकर अंतिम दौर तक 64.3% मतदान हुआ. इस दौरान चिकसौरा थानाध्यक्ष बब्बन कुमार एवं करायपरसुराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह विभिन्न मतदान केंद्र मुस्तादी के साथ भ्रमण करते रहे. इस दौरान सान्ध पैक्स गोदाम अति संवेदनशील मतदान केंद्र होने के नाते एसडीओ प्रवीण कुमार, डीएसपी सुमित कुमार, बीपीआरओ पंकज कुमार सिन्हा, एवं थाना अध्यक्ष निरीक्षण करने का काम किया. मंगलवार के हुए प्रखंड के सात पंचायत में पैक्स चुनाव काम मतदान पेटी प्रखंड कार्यालय के डिस्पैच सेंटर कर्मियों के द्वारा जमा कर दिया गया. बुधवार को सुबह के 8:00 से अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य का मतगणना होगा. सभी प्रत्याशियों का भाग्य का पिटारा 9 अध्यक्ष पद एवं 41 सदस्य का मतदान पेटी में बंद हो गया है.

आज सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगी मतगणना : चंडी. (नालंदा)

प्रखंड के छह पैक्स के लिए मंगलवार को पुख्ता सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हो गया. अध्यक्ष पद के लिए 15 प्रत्याशी मतदाता मतदान मंगलवार को 4:30 बजे संपन्न किया गया. वहीं, मतगणना बुधवार की सुबह 8 बजे से शुरू होगी. दो पंचायत निर्विरोध निर्वाचित है. छह पैक्स के 21 मतदान केंद्र पर अध्यक्ष पद के लिए 15 तथा कार्यकारणी सदस्य पद के लिए 89 अभ्यार्थी का किस्मत मत पेटी बंद हो गया. चुनाव सुबह सात बजे शुरू होकर 4 बजकर 30 मिनट तक चला. सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम था सभी मतदान केंद्र पर बाहरी सुरक्षा बल मौजूद थे. सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ अपने ड्यूटी पर तैनात थे. सभी मतदान केंद्र पर मतदाता पूरे उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग कर रहे थे वही कई मतदान केंद्र पर 85 वर्ष या उससे भी ज्यादा उम्र की महिला पुरुष भी अपने बेटे या किसी के सहारे अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर पहुंची थी. जबकि महकार पैक्स के लिए हाई स्कूल रैसा, रूखाई पैक्स के मतदान केंद्र पर मतदात की लंबी कतार लगी थी बढ़ौना, सालेहपुर, बेलछी, नरसंडा, रूखाई तथा महकार पैक्स में मतदाता शांतिपूर्ण से अपना मत किए. पंचायत बढ़ौना से 58.88, सालेहपुर से 45.6, बेलछी से 57.42, नरसंडा से 64.19, रूखाई से 59.97 तथा महकार पंचायत पैक्स से 61.26 प्रतिशत मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया. कुल 58.53 प्रतिशत ने अपना मत डाला.

40 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग :

एकंगरसराय में पैक्स चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न एकंगरसराय. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को 14 पंचायत पैक्स में 40 मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पैक्स चुनाव संपन्न हो गया. प्रखंड क्षेत्र में कूल 14 पंचायत पैक्स में मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. कई बूथों पर अहले सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी भीड़ देखी गयीं. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. प्रशासन काफी अलर्ट देखे गये. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस अधिकारी के साथ महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों द्वारा अपने-अपने मतदाताओं को विभिन्न वाहनों से मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें