नेचर सफारी में बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं वाला प्रतीक्षालय

पर्यटक शहर राजगीर के नेचर सफारी कैम्पस में मुख्य प्रवेश द्वार और ग्लास स्काई वाॅक ब्रिज के पास पर्यटक प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है. वेटिंग हाॅल का निर्माण ग्लास स्काई वाॅक ब्रिज जाने वाली सीढ़ियों के पास बनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 3:44 PM

राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर के नेचर सफारी कैम्पस में मुख्य प्रवेश द्वार और ग्लास स्काई वाॅक ब्रिज के पास पर्यटक प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है. वेटिंग हाॅल का निर्माण ग्लास स्काई वाॅक ब्रिज जाने वाली सीढ़ियों के पास बनाया जा रहा है. नेचर सफारी के रेंज ऑफिसर ऋषिकेश ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन वेटिंग हाॅल का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्व स्तरीय होगा. इस प्रतीक्षालय में एक साथ डेढ़ सौ से भी अ़धिक पर्यटक बैठ सकेंगे। यह हाॅल पूर्णतया वातानुकूलित होगा. बैठने के लिए कुर्सियां, सेल्फी प्वाइंट, बच्चों को खेलने के लिए इंडोर गेम्स एक्यूपमेंट्स, कैफेटेरिया काॅर्नर के अलावे एलईडी मेगा स्क्रीन तथा वाशरूम की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर व्यवस्था बढ़ाने की गतिविधियां जारी है. वेटिंग हाॅल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. एंट्री प्वाइंट से करीब साता किलोमीटर दूर नेचर सफारी परिसर पहुंचे पर्यटक को लाईन में लगना नहीं पड़ेगा. यहां पहुंच कर पर्यटक ग्लास स्काई वाॅक ब्रिज का टिकट लेकर इसी हाॅल में प्रतीक्षा करेंगे. वेटिंग हाॅल निर्माण के बाद गर्मी के दिनों में चिलचिलाती धूप की तपिश, बरसात में भींगने का डर तथा सर्दी के मौसम में कड़कड़ाती ठंड के बीच लंबी लाइन की झंझट खत्म हो जाएगी. उन्होंने बताया कि वेटिंग हाॅल में टूरिस्टों के बच्चों के लिए इंडोर गेम्स की भी व्यवस्था होगी. ताकि उनकी बारी आने तक वे मनोरंजन कर सके. मेगा एलईडी स्क्रीन पर नेचर सफारी तथा वाइल्ड लाइफ जू सफारी के विभिन्न गतिविधियों की फिल्में देख पर्यटक रोमांचित होंगे. इस हाॅल में कैफेटेरिया काॅर्नर, नेचर सफारी की हरियाली में उनकी पसंद के व्यंजन के स्वाद को और बढ़ा देगा. इतना सबकुछ सुविधाएं पाकर पर्यटक जब ग्लास ब्रिज का दीदार करेंगे. तो एक सकारात्मक भाव से लबरेज संदेश लेकर अपने शहर और देश को लौटेंगे. उन्होंने कहा कि हाल का निर्माण द्रुत गति से कराया जा रहा है. इसके फाउंडेशन का ढांचा आच्छादित करने के बाद लोहे के गार्टनर से साईट इंजिनियर वेल्डिंग का काम कर रहे हैं. बरसात मौसम के पहले इसे कंप्लीटली तैयार करने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version