वार्ड पार्षद ने एचएम पर लगाया मनमानी का आरोप

नगर पंचायत शेखोपुरसराय के वार्ड नंबर एक की पार्षद साबरा खातून ने डीएम को पत्र लिखकर विद्यालय प्रभारी पर मनमानी किये जाने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:28 PM

शेखोपुरसराय. नगर पंचायत शेखोपुरसराय के वार्ड नंबर एक की पार्षद साबरा खातून ने डीएम को पत्र लिखकर विद्यालय प्रभारी पर मनमानी किये जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में डीएम को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि नवगठित नगर पंचायत शेखोपुरसराय के अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय चरुआंवा वार्ड नंबर 1 में स्थित है. नवगठित नगर पंचायत के निर्वाचन के लगभग 18 महीने हो चुके हैं. परंतु विद्यालय में अभी तक कोई वैध समिति का गठन नहीं किया गया है. इसमें विद्यालय के कुछ मुख्य कार्य जैसे आमसभा, विकास कार्य हेतु कोई बैठक, मध्यान भोजन योजना से संबंधित कोई बैठक या अन्य कोई महत्वपूर्ण मामलों से संबंधित बैठक, जिसमें नगर पंचायत के अध्यक्ष और संबंध वार्ड के पार्षद को शामिल किया गया हो. विद्यालय प्रभारी द्वारा मनमानी करते हुए बिना वार्ड पार्षद की सहमति लिए ही केवल सचिव के साथ बैठक करके सभी कार्य और फैसले लिये जा रहे हैं. हालांकि इस कार्य और फैसले में नगर पंचायत अध्यक्ष और संबध वार्ड पार्षद को आवश्यक रूप से शामिल किया जाना चाहिए. ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. इस संबंध में जिला पदाधिकारी से कार्रवाई का आग्रह किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version