चौकीदार पुत्र ने सरपंच पर तलवार से किया हमला, जख्मी

थाना क्षेत्र के बरहोग गांव में आपसी विवाद में चौकीदार पुत्र ने सरपंच पर तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में सरपंच समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:05 PM

बिंद. थाना क्षेत्र के बरहोग गांव में आपसी विवाद में चौकीदार पुत्र ने सरपंच पर तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में सरपंच समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. वही दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घायलों में जमसारी पंचायत के सरपंच ओमप्रकाश कुमार, शांतनु राम उर्फ लालबहादुर, धीरेंद्र कुमार है. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सरपंच समेत तीन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. चौकीदार पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए. घटना के संबध में सरपंच ओमप्रकाश ने बताया की बरहोग गांव में पीएनबी बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं. गुरुवार की शाम बैंक बंद कर घर पहुंचा तो देखा कि चौकीदार पुत्र हाथ में तलवार लिए हमारे घर पर चढ़कर मेरे भाई के साथ गाली गलौज कर रहा था. झगड़ा होते देख दोनों को समझाने लगा. इसी दौरान अक्षय कुमार ने तलवार से हमारे परिवार पर हमला कर दिया. घटना के बाद आस पास के भीड़ जुटने पर आरोपी पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया. वही चौकीदार पुत्र अक्षय कुमार ने बताया की पूर्व के विवाद को लेकर दोनों तरफ से मारपीट हुआ है. ग्रामीणों की माने तो चौकीदार पुत्र अपने पिता के पद का फायदा उठा कर गांव के किसी भी व्यक्ति से भिड़ जाता है. कुछ साल पहले भी जमसारी पंचायत के मुखिया को मारपीट कर घायल कर दिया था. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि आपसी विवाद मे दोनों में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version