Loading election data...

पावापुरी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में घुसा पानी

जिले के सबसे बड़े अस्पताल भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के इमरजेंसी वार्ड में लगभग 2 फीट पानी जमा हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:54 PM

गिरियक. जिले के सबसे बड़े अस्पताल भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के इमरजेंसी वार्ड में लगभग 2 फीट पानी जमा हो गया. इससे मरीजों सहित इलाज में लगे डॉक्टरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिले में बेहतर व्यवस्था का दावा करता है लेकिन मात्र 3 घंटे की बारिश में ही अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल पोल खोलकर रख दी. जिन मरीजों को इंफेक्शन और गंदगी से दूर रखना था वो अब बारिश के गंदे पानी के बीच इलाज करवाने को मजबूर हो गए. इसके बाद पानी सुखाने के लिए ड्रायर मशीन का उपयोग किया गया. हालांकि इसके बाद भी पानी नहीं निकला तो सफाईकर्मियों को पोछा लगाकर सुखना पड़ रहा हैं. बता दे कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में नालंदा ,नवादा सहित शेखपुरा जिले के के कोने-कोने से हजारों मरीज रोजाना आकर यहां अपना इलाज कराते हैं. बात इलाज की हो या फिर साफ-सफाई या किसी और चीज की, सभी में बेहतर होने का दावा करने वाले अस्पताल की मानसून की पहली ही बारिश में पोल खुल गई. पानी की निकासी नहीं होने के कारण अस्पताल के इमरजेंसी में बारिश का पानी घुस गया. देखते ही देखते इमरजेंसी डॉक्टर रूम ,आईसीयू जाने वाले रास्ते में पानी भर गया. जिसके कारण काफी देर तक डॉक्टर से लेकर मरीज और उनके परिजन हलकान रहे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version