बारिश के बाद शेखपुरा बीडीओ आवास सहित कई घरों में घुसा पानी

आधी रात में झमाझम बौछार से जिले में कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति बन गई. तेज हवा और गरज-चमक के साथ लगभग आधे घंटे तक की बारिश से खेतों में लगे धान को नई जान मिलने के साथ कई क्षेत्रों में लोगों को कठिनाई का भी सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:18 PM
an image

शेखपुरा. आधी रात में झमाझम बौछार से जिले में कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति बन गई. तेज हवा और गरज-चमक के साथ लगभग आधे घंटे तक की बारिश से खेतों में लगे धान को नई जान मिलने के साथ कई क्षेत्रों में लोगों को कठिनाई का भी सामना करना पड़ा. बारिश का सबसे ज्यादा बुरा असर जिले के शहरी क्षेत्र में देखा गया. जहां गलियों और नाली का पानी कई घरों में घुस जाने से लोग परेशान रहे. शहर के वीआईपी रोड चांदनी चौक गांधी नगर में रामोतार पंडित,संजय साव, रुपेश कुमार,दिलीप कुमार सहित कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाने से कठिनाई सामना करना पड़ा.इसी तरह की परेशानी शेखपुरा ब्लाक परिसर के क्वाटर में रहने वाले कई कर्मियों को भी उठानी पड़ी. इसी तरह से शेखपुरा- मटोखर दह सड़क में मटोखर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे अंडर पास में भारी पैमाने पर पानी जम जाने से लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

बीडीओ आवास सहित कई घरों में जमा बारिस का पानी.

आधी रात को हुई मुसला धार बारिस के बाद कई मोहल्लों में सालों बाद जलजमाव की स्थिति ने नगर परिषद के सामने चुनौती बनकर खड़ा हो गया. शहर के खांडपर निवासी बड़े करोवारी स्व.मोती महतो के घर में पहाड़ी चोटी ने पानी की तेज धार में लाल मिट्टी का परत समूचे मकान के निचले तल्ले में जम गया. सुबह नींद खुलने पर सभी सदस्य भौचक रह गये.घर के सदस्य सुनील कुमार ने बताया की नगर परिषद के द्वारा बनाये जा रहे सड़क का काम रुके रहने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इस स्थिति में घर उन्हें काफी आर्थिक क्षति का भी सामना करना पड़ा. वहीं जिला अभियोजन कार्यालय के सामने जल जमाव हो जाने से लोक अभियोजकों को भी कठिनाई उठानी पड़ी. जिले विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक 97 प्रतिशत धान की रोपनी हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. इसी प्रकार खरीफ मौसम के अन्य फसल भी शत- प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप आच्छादित करने की जानकारी कृषि विभाग द्वारा दी जा रही.

शेखपुरा सदर प्रखंड में 60.04 एमएम बारिश

सांख्यिकी विभाग से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक रविवार की रात सबसे ज्यादा शेखपुरा प्रखंड में 60.04 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जबकि, सबसे कम चेवाड़ा प्रखंड में 23.04.एमएम बारिश दर्ज की गई है.इसी तरह से घाटकुसुम्भा प्रखंड में 42.04 एमएम, बरबीघा में 38.04 एमएम, शेखपुरसराय 34. 06 एमएम, और चेवाड़ा प्रखंड में 23.04.एमएम बारिश दर्ज की गई है. अगस्त महीने में समान्यत 299.30 एमएम बारिश होती है. इस महीने अबतक 300.35 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि इस महीने में दस दिन का समय बचा हुआ है.

पहले पानी का निकास करवाया फिर सफाई कर्मियों ने बंधवाई राखी

रविवार की देर रात्रि मुसलाधार बारिश के बाद जिस प्रकार शहरी क्षेत्र में जल जमाव की चुनौतियां नगर परिषद के सामने खड़ी हुई, वह आसान नहीं था. खास कर तब जब रक्षाबंधन जैसे त्योहार में सभी लोग मशगूल थे. इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी विनय कुमार एवं सफाई जमादार आशुतोष कुमार ने शेखपुरा शहर के पटेल चौक, माटोखार स्थित रेलवे क्रॉसिंग का पुल, बंगाली पर एवं शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. इसके बाद सफाई जमादार आशुतोष कुमार ने सफाई कर्मियों की एक टीम बनाकर पहले जल जमाव वाले क्षेत्र से पानी की निकास सुनिश्चित करने का कार्य योजना तैयार किया. इसके बाद 50 से अधिक सफाई कर्मी पूरे शहर में अपने बांटे गए क्षेत्र में काम पर जुट गए. करीब दोपहर बाद 3:00 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल निकासी के लिए अभियान चलाया गया. तत्पश्चात सफाई कर्मी एवं जमादार ने रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाया. कार्यपालक अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि जी जज्बे के साथ शेखपुरा शहर में सफाई कर्मी कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं. उससे शहर वासियों को काफी राहते मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version