शहर में 10 से 20 फुट खिसका वाटर लेवल
करीब चार लाख से अधिक आबादी वाले बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने के लिए पुराने व नये मिलाकर 78 जलापूर्ति केन्द्र कार्यरत हैं.
बिहारशरीफ. करीब चार लाख से अधिक आबादी वाले बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने के लिए पुराने व नये मिलाकर 78 जलापूर्ति केन्द्र कार्यरत हैं. शहर के इन 78 जलापूर्ति केन्द्रों में से 33 पुराने व 45 नये हैं. इन सभी जलापूर्ति केन्द्रों में साढ़े सात एचपी से लेकर 41 एचपी तक के मोटर लगे हैं. सभी नये 45 जलापूर्ति केन्द्रों का निर्माण बुडको के द्वारा हाल के वर्षों में किया है. इन सभी में 41 एचपी के मोटर लगायें हैं. वहीं शहर के पुराने जलापूर्ति केन्द्रों का निर्माण 20 से 30 वर्ष पहले किया गया था. पुराने जलापूर्ति केन्द्रों में 7.5 एचपी से लेकर 41 एचपी के मोटर हैं. पुराने जलापूर्ति केन्द्रों के मोटर में खराबी आने पर उनमें अब 41 एचपी के ही मोटर लगाये जाएंगे. शहर में 36 पुराने जलापूर्ति केन्द्र थे, जिनमें से तीन स्थायी रूप से बंद हो चुका है और अब 33 पुराने जलापूर्ति केन्द्र ही कार्यरत हैं. इन सभी पुराने जलापूर्ति केन्द्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने लगते हैं. बार-बार जलापूर्ति केन्द्रों की मोटर में खराबी, कम पानी निकलना आदि समस्याएं पैदा होती रहती हैं. 10 से 20 फुट खिंसका शहर में भू-जल स्तर :
बिहारशरीफ शरीफ शहर में भू-जल का स्तर करीब 10 से 20 फुट तक खिंसक गया है. इसकी वजह से नये जलापूर्ति केन्द्रों पर तो फिलहाल कोई विशेष असर देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन शहर के पुराने जलापूर्ति केन्द्र हांफने लगे हैं. शहर के कई जलापूर्ति केन्द्रों में कम मात्रा में पानी निकल रहे हैं. इसकी वजह से सभी घरों तक पानी पहुंचाने के लिए अधिक समय तक जलापूर्ति केन्द्रों को चालू रखना पड़ रहा है. अधिक समय तक मोटर के चालू रहने के कारण उनके जलने या अन्य खराबी पैदा हो रही है.जलस्तर के खिसकने से 20 फुट जोड़े जा रहे पाइप :