बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड क्षेत्र से मुहाने , पंचाने व धोवा नदियां गुज़रती है जिसमें उक्त नदी समेत , पईन , पोखर आदि जलाशयों में पानी लबालब भरा हुआ हुआ है, वहीं नदी में पानी का डिस्चार्ज लेवल भले ही कम हो गया हो, लेकिन प्रखंड में पानी का लेवल कई इलाकों में नहीं घटा है. हालांकि मुहाने नदी का जलस्तर बुधवार को करीब तीन फीट घटा है. वहीं बीडीओ उज्जवल कांत व सीओ सोनू कुमार ने सरथा पंचायत के बहादुर गांव के पास मुहाने नदी पर बने डैम पुल का निरिक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि उक्त नदी पर बने डैम का एक गेट खराब था जिसे ठीक करके खुलवाया गया . वजह जलस्तर बढ़ गया था. उन्होंने कहा कि प्रखंड के विभिन्न नदियों में पानी का स्तर सामान्य है. तीन दिन पहले पोआरी पंचायत स्थित पंचाने नदी के शाखा का तटबंध पर कटाव हुआ था जिसे मरम्मती करवाया गया. फिलहाल कोई खतरा नहीं है. तटबंधों की निगरानी के लिए टीम लगातार कैंप कर रही है. वहीं जल संसाधन विभाग के द्वारा कई जगहों के तटबंध पर मिट्टी से भरे बोरे रखा गया है ताकि आपात स्थिति में तटबंध टूटने पर इसका उपयोग किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है