शेखपुरा. घाटकुसुम्भा प्रखंड में हरोहर नदी के जलस्तर में धीरे धीरे कमी आने लगी है. जिला प्रशासन द्वारा जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से अभी तक 1200 से अधिक पॉलीथिन शीट का वितरण किया जा चुका है. इसकी जानकारी जिला सुचना जन सम्पर्क पदाधिकारी सौरव कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पशुपालन विभाग के द्वारा निरंतर जरूरतमंदों के बीच पशु चारा का वितरण किया जा रहा है. 50 क्विंटल से अधिक पशु चारा का वितरण किया जा चुका है. जबकि, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 1500 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हे जरूरत अनुसार दवा दिया जा रहा है. सिविल सर्जन द्वारा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को डोर टू डोर लोगो को जांच का आदेश दिया गया है. वहीं, जल स्तर में कमी आने के कारण ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया है.जिला कृषि पदाधिकारी के दिशा निर्देश में फसल क्षति का आकलन भी प्रारंभ कर दिया गया है. लोगो को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने हेतु पीएचईडी विभाग के द्वारा जगह -जगह पानी का टैंकर भी भेजा जा रहा है. सुजावलपुर के नजदीक सड़क कटाई को समय रहते ही संबंधित अंचल एवम प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में रात में ही ठीक करवा लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है