थरथरी . अगलगी की भीषण घटना में सैकड़ों बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर बुधवार को राख हो गयी. स्थानीय थाना क्षेत्र के रायपुर- कोयल बिगहा खंधा सहित गौढा खंधा, सोनवर्षा खंधा, पक्का कुआं खंधा, जमालपुर खंधा में बिजली के शॉर्ट सर्किट से करीब 200 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. मौके पर पहुंचे अग्निशामक के चार वाहनों ने आग पर काबू पाया. इधर इस भीषण अगलगी से नाराज किसानों ने हिलसा- नूरसराय पथ पर रायपुर कोयल बिगहा के पास जाम कर दिया. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. पीड़ित किसानों ने बताया कि बिजली के झूलते तारों से हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते एक खेत के बाद दूसरे खेत में तेजी से आग बढ़ती चली गयी. पछुआ हवा की झोंके के साथ भीषण गर्मी आग को विकराल रूप बना दिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी आग के नजदीक पहुंचने का साहस नहीं जुटा पा रहा था. आग की लपटें के कारण पूरा आसमान धुआं धुआं सा नजर आने लगा. इस मौके पर पहुंचे चार अग्निशामक वाहनों ने करीब दो घण्टे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद अगलगी से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने हिलसा- नूरसराय पथ को जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाने लगे. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि ये अगलगी बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. कई बार खंधे में बिजली के झूलते तारों के बारे में शिकायत की, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. इधर ,जाम की सूचना पाते ही पुलिस निरीक्षक सुमन कुमार, बीडीओ गौरी कुमारी, अंचलाधिकारी चेतना कुमारी पहुंची और जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन लोगों ने उनकी एक भी नहीं मानी. बाद में हिलसा एसडीओ प्रवीण कुमार व एसडीपीओ सुमित कुमार जामस्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. सहायता देने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटायी. तब जाकर इस मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका.
Advertisement
बिजली की चिंगारी से दो सौ बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख
अगलगी की भीषण घटना में सैकड़ों बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर बुधवार को राख हो गयी. स्थानीय थाना क्षेत्र के रायपुर- कोयल बिगहा खंधा सहित गौढा खंधा, सोनवर्षा खंधा, पक्का कुआं खंधा, जमालपुर खंधा में बिजली के शॉर्ट सर्किट से करीब 200 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement