24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीला पदार्थ नहीं मिलने पर युवक ने हाथ की नस को काटी

बरबीघा के रामपुर सिंडाय के एक युवक ने खुद अपने हाथों पर कई बार ब्लेड की तेजधार चलाकर खुद को घायल कर लिया.युवक के इस हरकत से घर वाले सकते में आ गए और आनन –फानन में उस युवक को बरबीघा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बरबीघा. बरबीघा के रामपुर सिंडाय के एक युवक ने खुद अपने हाथों पर कई बार ब्लेड की तेजधार चलाकर खुद को घायल कर लिया.युवक के इस हरकत से घर वाले सकते में आ गए और आनन –फानन में उस युवक को बरबीघा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में बताया गया कि युवक नशे का आदि है और वह रोजाना नशीले पदार्थों का सेवन करता है. गुरुवार को युवक को रोजाना इस्तेमाल किये जाने वाले नशीला पदार्थ नहीं मिलने पर युवक ने खुद को घायल कर लिया. इस रामपुर सिंडाय मोहल्ला के रहनेवाले इस युवक के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि वह मैट्रिक व इंटर में पढ़ने में काफी तेज था. लगता था कि भविष्य में वह काफी बेहतर करेगा. लेकिन ड्रग्स ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. घर की इस इकलौती संतान को ड्रग्स के चंगुल से बचाने के लिए परिवारवालों सभी तरह के जतन कर रहे हैं. परिवार वालों ने बताया कि ड्रग्स नहीं मिलने पर युवक अपने हाथ ब्लेड से काट लेता है. गुरुवार को भी ड्रग्स नहीं मिलने पर युवक घर में पागलों की तरह बातें करने लगा और ब्लेड से अपना हाथ काट लिया. एक शख्स ने बताया कि सैकड़ों युवा अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. ड्रग्स की चपेट में आ चुके अधिकांश युवाओं की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.ऐसे सैंकड़ों मामले हैं, लेकिन, पुलिस व अन्य एजेंसियों का इधर अभी ध्यान नहीं जा सका है.सूत्रों के मुताबिक बरबीघा तथा उसके आसपास के क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ड्रग पैडलर युवाओं को ड्रग्स बेच रहे हैं. ड्रग्स बेचने का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है.ड्रग्स की डिमांड होने पर ड्रग्स पैडलर पॉकेट में लेकर बरबीघा पहुंचते हैं.ग्राहक के बताएं संबंधित स्थान पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति को डिलीवरी देते हैं. एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि ड्रग्स बेचने में बरबीघा के कुछ युवा भी शामिल हो चुके हैं. नालंदा जिला के बख्तियारपुर और बिहारशरीफ के साथ-साथ शेखोपुरसराय प्रखंड के एक गांव से ड्रग्स लाकर बरबीघा में बेचा जा रहा है. ड्रग्स बेचकर युवा अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.

नशेड़ियों के खौफ से शाम में बाहर नहीं निकलतीं महिलाएं

क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग बताते हैं कि ड्रग्स का नशा करने के बाद युवा आपस में गाली-ग्लौज व मारपीट करते हैं. सड़क पर गुजर रही महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं. कुछ महिलाओं के साथ तो छिनतई की घटनाएं भी हुई है.अगर कोई बुजुर्ग नशा करनेवाले को रोक-टोक करते हैं, तो उनके साथ भी गलत व्यवहार किया जाता है. यही नहीं ड्रग्स खरीदने के लिए घर से पैसा नहीं मिलने के कारण दूसरों के घरों में चोरी भी कर लेते हैं.इस मामले पर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि इस संबंध में उचित जानकारी लेकर जल्द ठोस कार्रवाई शुरू की जाएगी.

नशीले पदार्थो के आदि हो रहे युवा

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण और शहरी इलाके के युवा तेजी से नशीले पदार्थों के चंगुल में फंस रहे हैं. नशीले पदार्थों के सेवन करने के आदि हो रहे युवा एक बार इसमें फंसने के बाद सोचकर भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बड़ी तादाद में युवाओं के नशीले पदार्थों के आदि होने से इस क्षेत्र में ड्रग्स पैडलर अति सक्रिय हो गए हैं.जो नशे के आदि हो चुके युवाओं को उनके मनचाहे जगहों तक नशीले पदार्थ को पहुंचाकर अपने धंधे में चार चांद लगाने में जुटे हैं. वहीं, नशे के चपेट में आकर कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें