नालंदा फार्मिंग के निर्माणाधीन कार्य स्थल से 50 हजार की चोरी
हरनौत (नालंदा) : जहां लोग एक तरफ कोरोना वायरस के भय से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब होते दिख रहे हैं. बुधवार की देर रात को रेलवे कोच मरम्मति कारखाना के नजदीक अयोध्या नगर में नवनिर्माणाधीन नालंदा फार्मिंग के कार्यस्थल से अज्ञात चोरों ने समरसेबुल मोटर, […]
हरनौत (नालंदा) : जहां लोग एक तरफ कोरोना वायरस के भय से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब होते दिख रहे हैं. बुधवार की देर रात को रेलवे कोच मरम्मति कारखाना के नजदीक अयोध्या नगर में नवनिर्माणाधीन नालंदा फार्मिंग के कार्यस्थल से अज्ञात चोरों ने समरसेबुल मोटर, स्टार्टर, वेल्डिंग मशीन, टुल्लू मोटर सहित डेयरी फार्म संबंधित कई अन्य सामान चुरा ले भागा. नालंदा फार्मिंग के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आम लोगों को शुद्ध दूध उनके घर तक पहुंचाने के लिए पिछले वर्ष दिसंबर माह से नालंदा फार्मिंग का कार्य प्रगति पर चल रहा था, जो रामनवमी के दिन शुभारंभ होना था. लेकिन कोरोना के संक्रमण के भय के चलते दस दिन से कार्य बंद है. गुरुवार के दोपहर बाद सचिव रवि कुमार जब कार्यस्थल पर गये तो देखे कि सामान बिखरा हुआ है. इसकी सूचना उन्होंने नालंदा फॉर्मिंग के अन्य सदस्यों को दी. चोरों ने समरसेबुल मोटर, स्टार्टर, वेल्डिंग मशीन, कटर, ग्राइंडर, टुल्लू मोटर, प्लास्टिक डिलेवरी पाइप सहित कई अन्य छोटे-छोटे सामान ले गये, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये है. घटना को लेकर स्थानीय थाने में बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.