बिहारशरीफ. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को फसल अवशेष को खेतों में न जलाने तथा फसल जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति किसानों तथा आमजनों के बीच जागरूकता के लिए जिला स्तर पर अंतर विभागीय कार्य समूह की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पराली जलाने वाले चिन्हित किसानों का रजिस्ट्रेशन रद्द करें. साथ ही जिस पंचायत में पराली जलाने की बार-बार घटना हो रही है, उस पंचायत के किसान सलाहका, किसान समन्वयक पर स्पष्टीकरण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि हार्वेस्टर के लिए शीघ्र लाइसेंस निर्गत करना सुनिश्चित करें.जिलाधिकारी ने कहा कि गिरियक, राजगीर पहाड़ी के आसपास वाले जंगलों, खेतों में अगलगी से बचाव के लिए गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.इन क्षेत्रों में अगलगी की घटना की सूचना वन विभाग के दूरभाष संख्या- 8340432091 पर देने को कहा गया. अगलगी की घटना की सूचना जिला आपदा प्रबंधन के दूरभाष संख्या- 06112-233168 पर भी दी जा सकती है.अंतर विभागीय कार्य समूह करेगा जागरूक :फसल अवशेषों को खेतों में न जलाने के प्रति जागरूकता के लिए अंतर विभागीय कार्य समूह कार्य करेगा. कृषि विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला सूचना जनसंपर्क विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसानों व ग्रामीण लोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षित कर उन्हें जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर जिला वन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा, सहायक समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
Advertisement
खेतों में पराली जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर रजिस्ट्रेशन करें रद्द
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को फसल अवशेष को खेतों में न जलाने तथा फसल जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति किसानों तथा आमजनों के बीच जागरूकता के लिए जिला स्तर पर अंतर विभागीय कार्य समूह की समीक्षा बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement