शेखपुरा जिले के मेंहूस थाना क्षेत्र अंतर्गत माफो गांव की एक 28 वर्षीया नीतू देवी की नशेबाज पति ने ही हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देकर आरोपित पति दिनेश यादव मौके से फरार हो गया है. घटना के बाद मंगलवार को पुलिस ने गांव से पश्चिम खंधा स्थित ग्रामीण मोहन प्रसाद के नरकटिया के फसल लगे खेत से महिला के शव को बरामद किया है. महिला का शव खेत से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी, जबकि आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा और मेंहूस थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि महिला की हत्या ईंट-पत्थर से सिर और चेहरे पर प्रहार कर की गई है. महिला की हत्या पति ने करके लाश को छुपाने के उद्देश्य से मकई की खेत में फेंक दिया गया. महिला को इलाज कराने के नाम पर बीती रात्रि 10 बजे दो वर्षीया बेटी को साथ लेकर युवक घर से मेंहूस जाने निकला था. लेकिन, सुबह तक पत्नी के साथ वह नहीं लौटा. जब गांव के किसान लोग बघार की ओर गये तब शव पर उनकी नजर पड़ी. महिला के शव के समीप से पति का गमछा भी पुलिस ने बरामद किया है. मृतका की सास गीता देवी ने बताया कि हत्या आरोपित दिनेश यादव नशे का आदी है. आये दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था. इसी क्रम में उसने सोमवार की रात घर बाहर ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर मृतका की मां प्रमिला देवी ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर पहले भी थाने में पंचायत भी लगी. मृतका और उसकी दोनों पुत्री को सही ढंग से रखने का फैसला भी हुआ. इसके बाद भी आये दिन मारपीट की घटना को अंजाम देता था. नशेबाज दिनेश यादव कमाई नहीं करने की बात कहकर ससुराल के अन्य सदस्यों के द्वारा भी प्रताड़ित करता था. हत्या की घटना में पीड़ित मां ने ससुराल वालों की संलिप्तता का भी आरोप लगाया है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित पति की गिरफ्तारी को लेकर टेक्निकल टीम काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है