बिहारशरीफ
. स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम की चल रही कसरत जहां समाप्त हो गयी है, वहीं वार्डों की रैंकिंग व उसे पुरस्कृत करने के लिए 11 मानकों पर अंतिम मुहर भी लगायी गयी है. बात इधर उधर की नहीं करके सीधे कहें तो फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में ही वार्डों के सर्वेक्षण के लिए पहुंचने वाली टीम जांच के बाद यह तय कर देगी कि शहर का कौन- कौन सा वार्ड साफ–सफाई के मामलों में अव्वल है और कौन कौन वार्ड फिसड्डी है. नगर निगम का दायरा भी बढ़ गया है जिसके कारण पहले जहां 46 वार्ड थे. लेकिन अब यहां 51 वार्ड हैं. फिलहाल नगर निगम उपलब्ध मैन पॉवर एवं संसाधन के बलबूते शहर को साफ सफाई के मामले में इंदौर शहर की रेस में आने के लिए फुलप्रूफ तैयारी को तकरीबन अंतिम रूप दे चुका है.शहर में हैं 190 कचरा प्वाइंट :
सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वार्डों के बाशिंदें अपने घरों व प्रतिष्ठानों का कूड़ा कचरा इधर उधर नहीं फेंके जिसके लिए नगर निगम द्वारा कुल 190 कचरा प्वाइंट बनाये गये है. इन कचरा प्वाइंटों से प्रतिदिन कचरा का उठाव किया जा रहा है. इसके अलावे शहर के सात प्रमुख सड़कों पर भी 57 कचरा प्वाइंट बनाये गये हैं. प्रतिदिन तकरीबन 250 टन कचड़ा का उठाव किया जा रहा है. डंपिंग के लिए दो जोन बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि 1100 दैनिक सफाई कर्मी के कंधे पर 51 वार्डों की साफ–सफाई का जिम्मा है. कूड़ा उठाव के लिए 48 ट्रैक्टर व पांच जेसीबी समेत 300 रिक्शा व अन्य संसाधन उपलब्ध है.इन 11 मानकों पर की जायेगी जांच
डोर-टू-डोर कचरा को संग्रह कर विभक्त करनासफाई उपकरणों का बेहतर रखरखावनिर्धारित ड्रेस में कर्मियों की उपस्थितिवार्डों में नियमित रूप से साफ-सफाईवार्डों के मुख्य मार्ग व गलियों को कचरामुक्त बनाना
वार्डों में कचरा प्वाइंट को व्यवस्थित करनाडोर-टू-डोर कचरा का शतप्रतिशत संग्रह
वार्डों में कार्यरत सफाई कर्मियों की उपस्थिति की समीक्षानालियों की नियमित सफाई
जहां तहां कचरा फेंकने पर रोकवार्डों में कचरा प्वाइंट को व्यवस्थित कर ससमय कचरा का उठावनगर निगम में उपलब्ध सफाई उपकरणकूड़ा उठाव रिक्शा 300ट्रैक्टर 15ट्रीपर 48जेसीबी 5सुपर सेकर मशीन 02बेहतर करने वाले वार्ड होंगे पुरस्कृतबिहारशरीफ शहर को रैंकिंग देने और इसकी जांच के लिए जल्द ही सर्वेक्षण टीम यहां पहुंचेंगी. कुल 11 मानकों पर साफ सफाई व्यवस्था की जांच की जायेगी. बेहतर प्रर्दशन करने वाले तीन वार्डों को प्रथम, दि्वतिय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा जायेगा. निगम शहरवासियों को बेहतर नगरीय सुविधा देने के लिए हरसंभव कार्य कर रहा है.दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है