बिहारशरीफ/ हिलसा.
हिलसा थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी में संदिग्ध हालत में एक महिला की मौत हो गयी. मायके वाले अवैध संबंध का विरोध करने पर गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिये जाने का आरोप लगा रहे हैं. मृतका लक्ष्मण चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी कलावती देवी है. मायके वालों ने बताया कि उनके दामाद का अवैध संबंध गांव के ही एक युवती से चल रहा है. इस बात की उनकी पुत्री बार-बार विरोध कर रही थी. इसी विरोध के कारण पति और युवती ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है. सोमवार की देर रात पुलिस पदाधिकारी द्वारा सूचना मिली तो गांव पहुंचे जहां कमरे में फंदे से उसका शव झुल रहा था. आरोपित पति हिलसा एसडीओ ऑफिस में डाटा ऑपरेटर के पद पर काम करता है. हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर मायके वालों के हवाले कर दिया गया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.मंगलसूत्र काट रही एक महिला उच्चका गिरफ्तार, तीन फरार : इस्लामपुर.
स्थानीय बाजार से ऑटो से कोबिल गांव जा रही एक महिला का ऑटो पर ही सवार एक अन्य महिला उच्चका द्वारा आभूषण काट लिया. घटना के बाद ऑटो पर सवार अन्य महिलाओं ने महिला उच्चका को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि भुक्तभोगी महिला छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी नेहा कुमारी अपनी मां के साथ नानी घर इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोबिल गांव आयी हुई थी कि सोमवार की संध्या अपनी मां के साथ इस्लामपुर बाजार मार्केटिंग के बाद नेहा कुमारी अपनी मां के साथ इस्लामपुर बाजार से ऑटो पकड़कर अपने नानी घर कोबिल वापस लौट रही थी. रास्ते में कृषि फार्म के समीप ऑटो पर बैठी हुई चार महिलाओं में से एक महिला उच्चका ने नेहा कुमारी के गले से सोने का मंगलसूत्र काट लिया. भुक्तभोगी नेहा कुमारी को संदेह होने पर वह अपना गला देखी तो, गले से सोने का मंगलसूत्र गायब पाया. तब नेहा कुमारी ने ऑटो पर बैठी चारों महिलाओं से पूछताछ किया तब चारों महिला ऑटो से कूद कर भागने लगी, तब नेहा कुमारी शोर मचाने लगी. शोर- शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह एक महिला को पकड़ लिया और तीन महिलाएं भागने में सफल रही. पकड़ी गयी महिला को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. घटना के संबंध में भुक्तभोगी महिला ने इस्लामपुर थाने मेें पकड़ी गयी महिला एवं उनके तीन अन्य सहयोगियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर घटना की तफ्तीश में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है