शिक्षक हत्याकांड में महिला एचएम गिरफ्तार
शिक्षक पिंटू रजक को गोली मारकर हत्या मामले में उसी स्कूल के महिला एचएम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में गिरफ्तार महिला एचएम मीरा कुमारी हत्या काण्ड में प्राथमिकी आरोपित है.
शेखपुरा. शिक्षक पिंटू रजक को गोली मारकर हत्या मामले में उसी स्कूल के महिला एचएम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में गिरफ्तार महिला एचएम मीरा कुमारी हत्या काण्ड में प्राथमिकी आरोपित है. फरार चल रहे दूसरे अभियुक्त शंकर सिंह की तलाश जारी है. गिरफ्तार एचएम व फरार शंकर सिंह गगरी गांव के ही रहने वाले हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे के इस घटना में बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक पिंटू रजक को गोली मार दी गई थी. वह शेखपुरा प्रखंड के गगरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला गगरी में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. हुसैनाबाद गांव के रहने वाले शिक्षक पिंटू रजक के हत्याकांड के बाद उनकी पत्नी ने इस विद्यालय की एचएम मीरा कुमारी व एक अन्य आरोपी शंकर सिंह के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई थी. उन्होंने विद्यालय में एचएम के प्रभार के विवाद को लेकर उनके पति की हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया था. गौरतलब है कि वरीयता के आधार पर एचएम की कुर्सी को लेकर विद्यालय में लंबे अरसे से विवाद था और घटना से एक दिन पहले भी एचएम और मृत शिक्षक के बीच जमकर नोकझोक हुई थी. बहरहाल प्राथमिकी दर्ज किए जाने के पश्चात पुलिस ने विद्यालय की एचएम मीरा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि मीरा कुमारी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. जबकि दूसरे आरोपी शंकर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि बीते दिन दिनदहाड़े शिक्षक हत्या कांड की घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल भी कायम है. पुलिस इस घटना से जुड़े कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है. गांव के ही संस्कृत विद्यालय के शिक्षक है शंकर सिंह शिक्षक पिंटू रजक हत्याकांड में नामजद दूसरे अभियुक्त शंकर सिंह गगरी गांव के ही रहने वाले हैं. गगरी गांव में संचालित राजो सिंह शारदा संस्कृत उच्च विद्यालय में वे शिक्षक का काम करते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक हत्या आयुक्त महिला एच के पति सहदेव रजक के काफी नजदीकी संबंध है. हत्याकांड में फिलहाल फरार चल रहे शंकर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस गहन छानबीन में जुटी है. 24घंटे तक पूछ ताछ के बाद महिला एचएम को भेजा गया जेल. हत्या की घटना को लेकर पुलिस सूत्रों के मुताबिक नामजद अभियुक्त एचएम मीरा कुमारी को शुक्रवार की दोपहर ही पुलिस ने विद्यालय से हिरासत में लिया था. इस दौरान करीब 24 घंटे तक चली पूछताछ के बाद आखिरकार हत्या अभियुक्त एचएम को जेल भेजने की कार्रवाई की गई. गिरफ्तार एचएम को शनिवार की देर शाम जेल भेज दिया गया. पुलिस ने 24 घंटे के अंतराल में ही हत्याकांड के इस मामले को उद्वेदन करने का भी दावा किया है. एक दशक से विद्यालय में एचएम का पद संभाल रही मीरा प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला गगरी में एचएम पद पिछले एक दशक से मीरा कुमारी संभाल रही है. ग्रामीणों के मुताबिक विद्यालय में लंबे समय से कई सीनियर शिक्षकों के द्वारा एचएम पद को लेकर दावेदारी किया जाता रहा. इस दावेदारी को लेकर चल रहे विवाद पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुका है. पहले भी उसी विद्यालय के शिक्षक की सड़क हादसे में संदेहास्पद मौत. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला गगरी में एचएम का विवाद पहले भी सुर्खियों में रहा है. इस मामले में प्रखंड के रुदासी का निवासी गौतम कुमार नामक शिक्षक गगरी के इस विद्यालय में कार्यरत थे. कार्यकाल के दौरान वरीयता होने के नाते उन्होंने भी एचएम पद के लिए अपना दावा ठोका था. उनकी दावेदारी में विभाग ने सहमति देते हुए उन्हें एचएम भी बना दिया था. शुक्रवार की सुबह विद्यालय के शिक्षक पिंटू रजक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने एक बार फिर रुदासी के गौतम के सड़क हादसे में हुई मौत की घटना की यादें ताजा कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में एचएम का प्रभार संभालने के 3 महीने के बाद ही शिक्षक गौतम कुमार की चकंदरा मोड़ के समीप सड़क हादसे में संदेहास्पद मौत हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है