वेना में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या का आरोप
वेना क्षेत्र के बनवारीपुर मोरा गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.
बिहारशरीफ. वेना क्षेत्र के बनवारीपुर मोरा गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मायके वाले मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आरोप लगा रहे हैं. मृतका मनीष कुमार 19 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी उर्फ गुड़िया है. सारे थाना क्षेत्र के ओयावा गांव निवासी दीपक पासवान ने बताया कि अप्रैल माह में शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा मारपीट और प्रताड़ित किया जाता था बुधवार को 3 घंटे पहले भी उसने फोन कर मारपीट कर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी. परिवार वाले जब उसके ससुराल पहुंचे तो उसका शव कमरा में पड़ा था. और घर के सभी लोग फरार थे. महिला के गर्दन में रस्सी का दाग और शरीर में चोट के निशान है. मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है मायके वाले गला दबाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.पति बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है