नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के खपुरा गांव में घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान गांव निवासी रंजीत कुमार की 35 वर्षीया पत्नी सरिता कुमारी के रूप में की गयीे. जानकारी के अनुसार, पत्नी बार-बार घर में बंटवारा करने का दबाव बना रही थी. इसी को लेकर सोमवार को उसने घर में खर्च करने के लिए पति से रुपये की मांग की थी, जिस पर पति ने बाद में देने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. पति जब काम करने के लिए बाहर चला गया तो महिला ने अपने दोनों बच्चों को स्कूल भेज दिया. इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर पंखे से फांसी लगा ली. स्कूल से आने के बाद बच्चों ने जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो नहीं खुला. शोर सुन कर घर के अन्य सदस्य वहां पहुंचे और खिड़की से झांक कर देखा तो महिला पंखे से लटकी थी. आनन-फानन में उसे नीचे उतार अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया . थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि परिवार वाले घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या की बात बता रहे हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी तक परिजन द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है