11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुई लगाने के बाद महिला की हुई मौत, क्लिनिक बंदकर झोलाछाप डॉक्टर फरार

BiharSharif news राजगीर थाना क्षेत्र के बड़ाकर गांव में सुई लगाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी.

सिलाव.

राजगीर थाना क्षेत्र के बड़ाकर गांव में सुई लगाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी. इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक बंदकर फरार हो गया. मृतका की पहचान बड़ाकर गांव निवासी रंजन रजक की 26 वर्षीय पत्नी ममता देवी के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर, पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र पासवान ने बताया कि झोलाछाप डॉ अरुण कुमार को जानकारी का घोर अभाव है. इसके कारण उसने ममता देवी को गलत सुई लगा दिया था. पहले भी इस डॉक्टर द्वारा तीन लोगों का गलत इलाज कर दिया गया था जिससे मरीजों की जान पर आफत आ गयी थी. इधर, राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि इस संबंध में परिजनों द्वारा आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

एक नजर में पूरा वाकया :

मृतका के परिजनों का कहना है कि ममता देवी को बुखार आया था. इलाज के लिए बड़ाकर गांव के झोलाछाप डॉक्टर अरुण प्रसाद के क्लिनिक में लाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे एक सुई लगाया और दवा दिया. लेकिन घर आने पर महिला की तबीयत काफी बिगड़ गयी जिसे आनन फानन में बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक में लाया गया जहां से उसे विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत सुई लगाने का आरोप लगाया है.

रुपये के लेनदेन के विवाद को लेकर ईंट-भट्ठा पर गोलीबारी, मोहब्बतपुर गांव की घटना : शेखोपुरसराय.

शेखोपुरसराय क्षेत्र के अंतर्गत मोहब्बतपुर गांव स्थित एक ईंट भट्टे पर रुपये के लेनदेन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना घटित हुई. इस घटना के दौरान हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ परंतु इस घटना के दौरान वहां दहशत की स्थिति कायम हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची परंतु तब तक दोनों पक्ष के लोग वहां से भाग निकले. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मोहब्बत पुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह पहले से ईंट भट्ठा चलाता था. वहीं काशीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत शकरगंज गांव निवासी अरविंद सिंह ने उसी भट्ठा को लीज पर लिया था. इसके बाद दोनों के बीच रुपया के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. बीते दिन शकरगंज गांव निवासी अरविंद सिंह कई लोगों के साथ ईंट भट्ठा पर आया और जबरन ट्रैक्टर पर ईंट को लोड करने लगा. जब मोहब्बत पुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह ईंट को लोड करने से मना किया तो मारपीट शुरू कर दिया . इस दौरान वहां फायरिंग भी की गयी. इसकी सूचना स्थानीय थाना शेखोपुर सराय को दिया गया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक दोनों पक्ष के लोग वहां से फरार हो चुके थे . मौके पर से पुलिस ने तीन ट्रैक्टर एवं दो मोटरसाइकिल को जब्त किया. इसके बाद पुलिस के द्वारा थाने में एक मामला दर्ज किया गया जिसमें देवेंद्र सिंह एवं अरविंद सिंह साथ-साथ क्यों अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें