महिला की करेंट की चपेट में आने से मौत
सदर प्रखंड के कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में धान काटने गई बुजुर्ग महिला की हाई वोल्टेज टूटे तार की चपेट में आने से मौत हो गई.
शेखपुरा. सदर प्रखंड के कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में धान काटने गई बुजुर्ग महिला की हाई वोल्टेज टूटे तार की चपेट में आने से मौत हो गई. यह घटना गांव से उत्तर दिशा में निरहा खंधा में घटी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक महिला की पहचान स्वर्गीय महादेव दास की 50 वर्ष यह पत्नी रूपा देवी के रूप में की गई है. मृतक बुजुर्ग महिला गांव के उत्तर दिशा में खेत में धान काटने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान हाई वोल्टेज तार टूट कर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद स्थानीय पूर्व मुखिया प्रत्याशी संदीप कुमार सहित अन्य लोग परिजनों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है