सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
रहुई प्रखंड के भेंडा मोड़ के समीप बिहटा-सरमेरा मुख्यमार्ग पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.
रहुई (नालंदा).
रहुई प्रखंड के भेंडा मोड़ के समीप बिहटा-सरमेरा मुख्यमार्ग पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मोटरसाइकिल पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ कर दिया. जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी मंटू रविदास की 40 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी के रूप में की गई है. इस संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि निर्मला देवी हुसैनपुर गांव से मोटरसाइकिल से सवार होकर रहुई आ रही थी. इसी दौरान भेंडा मोड़ के समीप अज्ञात ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे महिला घायल हो गई. जहां महिला को इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं परिवार वालों के बीच मातम पसरा है.परवलपुर में पानी में डूबकर बच्ची की मौत : परवलपुर.
सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूब कर एक 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से शव बाहर निकाल गया. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के सिनावां गांव की है. मृतका की पहचान सिनावां गांव के भागीरथ पासवान की पुत्री रिया कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रिया कुमारी दोपहर में खेत में रोपनी के कार्य में लगे अपनी माता जी को खाना पहुंचने गई थी और लौटते वक्त रोहनिया खंधा के निकट पइन में पैर धोने लगी. कुछ दिन पहले पइन से मिट्टी काटी गयी थी और पानी भरे रहने से उसे गहराई का अंदाजा नहीं रहा और पैर फिसल जाने से वह डूब गई. इधर, आसपास के लोगों ने डूबता देख हल्ला मचाया और लोग आए लेकिन तब तक रिया डूब चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर मुखिया वाल्मीकि सिंह यादव ने पीड़ित के घर पहुंच कर तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभ के तहत 3000 सहायता देते हुए हर संभव मदद का भरोसा परिजनों को दिया. इधर, थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका रिया कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावां में पढ़ती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है