महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या का आरोप
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बड़की धावा गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.
बिहारशरीफ. एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बड़की धावा गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मायके वाले दहेज को लेकर गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका देने की बात बता रहे है. मृतका मोहित पासवान की 20 वर्षीय पत्नी नीतू कुमारी है.उसे एक साल का एक पुत्र भी है.परिजनों ने बताया कि ससुराल वालों ने शुक्रवार की शाम सूचना दिया कि उनकी पुत्री फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मायके वाले जब वहां पहुंचे तो शव को देखने से ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.शव बेड पर पड़ा हुआ था. ससुराल वालों का कहना है कि वह कई बार आत्महत्या की प्रयास की थी. इससे पहले एक बार आग लगाने और कुएं में कूद गई थी. शुक्रवार की शाम पति-पत्नी में विवाद होने पर पति जब घर से बाहर चला गया तो कमरे में जाकर उसने फांसी लगा ली. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है