15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर साफ करने का झांसा देकर महिला से डेढ़ लाख की ठगी

हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां में मंगलवार को ठगों ने जेवर साफ करने का झांसा देकर महिला से डेढ़ लाख रुपये के गहने ठग लिये.

बिहारशरीफ. हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां में मंगलवार को ठगों ने जेवर साफ करने का झांसा देकर महिला से डेढ़ लाख रुपये के गहने ठग लिये. मलावां गांव निवासी रणजीत कुमार ने अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि बाइक से दो युवक आये थे. घर में पत्नी और मां थी. ठगों ने पुराने जेवरों को साफ करने का झांसा दिया. मां और पत्नी नेहा कुमारी उनके झांसे में आ गयी. उन्होंने करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के मंगलसूत्र, अंगूठी, कनबाली उन्हें साफ करने के लिए दिया. ठगों ने उनसे गर्म पानी लाने के लिए कहा. ठगों ने गर्म पानी में पीला रंग डाला. बातों में उलझाकर उन्हें नकली जेवर थमा दिया और असली जेवर लेकर भाग गये. ठगी का अहसास होते ही उन्होंने शोर मचाया. तब तक बदमाश भाग गये थे. हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें