महिला को चकमा देकर 10 हजार रुपये का लगाया चूना
शहर के पीएनबी में रुपये जमा करने गयी ठाकुरथान की एक महिला को चकमा देकर अपराधी द्वारा 10 हजार रुपये थमाकर उसके 20 हजार रूपये उड़ा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है.
राजगीर शहर के पीएनबी में रुपये जमा करने गयी ठाकुरथान की एक महिला को चकमा देकर अपराधी द्वारा 10 हजार रुपये थमाकर उसके 20 हजार रूपये उड़ा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना शनिवार की है. पीड़ित महिला रुक्मिणी कुमारी द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. एफआईआर में थानाक्षेत्र के अनुसार वह शहर के पंजाब नैशनल बैंक में 20 हजार रूपये जमा करने गयी थी. बैंक में रूपये जमा करने के लिए जब वह जमा पर्ची भर रही थी. तभी एक व्यक्ति आकर उसे टोका. कहा पर्ची गलत भरा गया है. दूसरी पर्ची भरने की मदद करने के बहाने उसने पीड़िता के साथ धोखाधड़ी किया. उसके 20 हजार रुपये गिनने को दौरान रख लिया और अपने पास के 10 हजार रुपये थमा कर चंपत हो गया. पीडिता के अनुसार उनके 20 रुपये गिनते हुए उनके जमा पर्ची के साथ उसने अपनी भी जमा पर्ची भरा. उसने बताया कि जब तक वह रुपये जमा करने काउंटर पर लाइन में लगी. तब तक वह उनके 20 हजार रुपये लेकर बैंक से गायब हो गया. जब उसके द्वारा दिए गए रुपयों को गिना, तो उसमें केवल 10 हजार रुपये ही थे. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि महिला को झांसा देकर 10 हजार की ठगी की गयी है. शीघ्र ही अपराधी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है