12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी से 10 दिन पहले फांसी के फंदे में लटकी युवती

नगर क्षेत्र के कामासी गांव में शादी से महज 10 दिन पहले फांसी के फंदे में युवती की लाश उसके घर में ही लटकी मिली.

शेखपुरा. नगर क्षेत्र के कामासी गांव में शादी से महज 10 दिन पहले फांसी के फंदे में युवती की लाश उसके घर में ही लटकी मिली. घटना को लेकर पूरे गांव में मातम पर पसर गया. मृतक युवती शेखपुरा प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री बच्चन देव चौहान की पुत्री 27 वर्षीय कुमारी चंचल बताया जाता है. पूरे मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस घटना के हर पहलू की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और अपनी जांच पड़ताल की. मृतक डाक विभाग में बीपीएम पद पर गया जिले में कार्यरत थी. आगामी 4 दिसंबर को उनका विवाह शेखपुरा के ही कारे गांव निवासी महेश चौहान के पुत्र राहुल कुमार के साथ होना था. इस पूरे मामले में खास बात यह थी कि राहुल कुमार के साथ भाग कर वह पहले ही 4 जुलाई को अशोक धाम में प्रेम विवाह कर चुकी थी, परंतु लव मैरिज के बाद परिजनों के इच्छा अनुसार वह इसी लड़के से धूमधाम से पारंपरिक विवाह के लिए अपने माता-पिता के पास आई थी. शादी को लेकर तैयारी भी जोर-शोर से चल रही थी. छत के ऊपर एवं घर के आगे बारातियों के स्वागत के लिए पंडाल निर्माण को लेकर टेंट का कार्य भी चल रहा था. इसी क्रम में सोमवार की सुबह घर में ही उसके कमरे में फांसी के फंदे में लटकी उसकी लाश मिली. इसके बाद इस घटना का कारण किसी को कुछ समझ में नहीं आया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले से जुड़े हर बिंदु की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया

हत्या का लगाया आरोप

इस पूरे घटनाक्रम में मृतक युवती चंचल के साथ जिस लड़के की शादी होने वाली थी, उसने गंभीर आरोप लगाया है .कारे गांव निवासी राहुल कुमार ने बताया कि उसने चंचल के साथ भाग कर 4 जुलाई को अशोक धाम में लव मैरिज किया था. जिसका साक्ष्य भी उसके पास है, परंतु इस शादी से चंचल के पिता एवं अन्य परिजन खुश नहीं थे. इसके बाद उन्होंने अपनी इज्जत प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए रिंग शिरोमणि करवाया और फिर धूमधाम से पारंपरिक विवाह कराने का वादा किया. इसके बाद राहुल ने चंचल को उसके पिता के साथ भेज दिया परंतु वहां जाने के बाद वे लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद चंचल और राहुल फिर भाग गए और वह बिहार शरीफ में भी कई दिनों तक रहे. राहुल ने आरोप लगाया कि इसके बाद फिर चंचल के पिता लगातार फोन करने लगे और शादी धूमधाम से करने की बात कही. इसके बाद आपसी सहमति से चंचल को फिर उसके पिता के पास कुछ दिन पहले ही भेजा गया परंतु फोन पर चंचल ने अनहोनी की आशंका जताई थी. राहुल ने आरोप लगाया कि इसी क्रम में चंचल के मौत की खबर उसके पास पहुंची.

घटना के बाद पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची

युवती की मौत की घटना की सूचना मिलने के बाद शेखपुरा टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम एवं फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से घटनास्थल का जांच पड़ताल किया. वहीं परिजनों से भी घटना के संदर्भ में बातचीत की.

परिजनों का रो-रो कर हाल-बुरा

घटना को लेकर परिजनों का भी रोकर हाल बुरा है. घटना के संदर्भ में पीड़ित पिता बच्चन देव चौहान ने बताया की शादी को लेकर घर में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही थी. कार्ड भी छप गए थे और उसे अगले दिन से बांटना था .पंडाल निर्माण को लेकर टेंट का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा था. वह बाल कटवा रहे थे तभी उन्हें उनकी पुत्री की आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मिली.

जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला हो सकेगा स्पष्ट

इस पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है .फिलहाल मामले को संदिग्ध मानकर ही जांच पड़ताल जारी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें