आलू-प्याज बेचने को लेकर हुए मारपीट में महिला जख्मी

बिहार थाना क्षेत्र के खंदक पर मोहल्ला में घर के आगे आलू प्याज बेचने को लेकर गोतिया के बीच हुए मारपीट में एक महिला जख्मी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:41 PM

बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र के खंदक पर मोहल्ला में घर के आगे आलू प्याज बेचने को लेकर गोतिया के बीच हुए मारपीट में एक महिला जख्मी हो गयी. जिसे इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी महिला खंदकपर मोहल्ला निवासी शशि पासवान की पत्नी सीता देवी है. जख्मी के परिजनों ने बताया कि सीता देवी घर के आगे आलू प्याज का ठेला लगाती हैं जिसका विरोध गोतिया के शिव कुमार, गुड़िया कुमारी, प्रमिला कुमारी के द्वारा किया गया और मारपीट में होने लगी. सीता देवी को मारपीट कर इन लोगों ने जख्मी कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर बिहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी कोई इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां जख्मी का इलाज कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version