सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटा व भाई गंभीर रूप से जख्मी
दीपनगर थाना क्षेत्र के भट्ट बीघा कल्याणपुर के बीच यात्री सेड के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात ट्रैक्टर से बाइक में टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई.
बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के भट्ट बीघा कल्याणपुर के बीच यात्री सेड के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात ट्रैक्टर से बाइक में टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतका की पहचान पटना जिला के मानपुर निवासी सुधीर यादव की पत्नी गीता देवी (45) के रूप में हुई है. हादसे में महिला का पुत्र और भाई जख्मी हो गया है. परिजन ने बताया कि महिला अपने बहन के पति से बिहारशरीफ मंडल कारा में मुलाकात करने अपने मायके वसवन विगहा गांव से अपने भाई और बेटे के साथ जा रही थी. इसी बीच पीछे से आ रही ट्रैक्टर कुचलते हुए फरार हो गया. जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घायल दो व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे. इस मामले में दीपनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है