14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाये रुपये के लिए महिला की हत्या, अस्पताल चौक पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर इलाके में दिनदहाड़े बदमाश ने एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी.

बिहारशरीफ.

सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर इलाके में दिनदहाड़े बदमाश ने एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने घटना को अंजाम तब दिया जब महिला पानी भर कर घर जा रही थी. उसी समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में मृतका की सास रेखा देवी ने बताया कि 17 जुलाई को मृतका सुलेखा देवी की पुत्री का जन्मदिन है. जिस वजह से आरोपित फुफेरा देवर से पैसा 20 हजार रुपये बकाया मांगने गई थी. जब गई तो गाली गलौज कर महिला को भगा दिया. उसके बाद महिला घर चली आई और घर के काम में जुट गई. घर के बाहर कुआं से पानी भर रही थी उसी दौरान महिला को गोली मारकर आरोपित फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट चुकी है. हत्या से गुस्साए परिजनों ने शव को अस्पताल चौक पर ले जाकर जामकर हंगामा किया. घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि पिछले साल दशहरा पूजा में इसी इलाके के धारो चौधरी को मृतका का पति संतोष चौधरी ने फास्ट फूड की दुकान खोलने के लिए कर्ज के रूप में दिया था. इसी 20 हजार रुपये की मांग सुलेखा देवी और उनके परिजनों के द्वारा लगातार की जा रही थी. इस बकाया राशि को लेकर पूर्व में भी सुलेखा देवी के पति एवं अन्य रिश्तेदारों के साथ बदमाशों धारो चौधरी ने मारपीट भी की थी. पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद इसकी सूचना सोहसराय थाना को भी दी गई थी. मृतक के परिजनों ने सोहसराय थाना पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है. बकाया रुपया मांगने पर महिला की गोली मारकर हत्या की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें