17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की गला दबाकर हत्या, पति सहित दो गिरफ्तार

शादी के 5 साल बाद भी संतान नहीं होने ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.

बिहारशरीफ. शादी के 5 साल बाद भी संतान नहीं होने ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए सबको फंदे से लटका दिया.घटना सोहसराय थाना इलाके के खासगंज लहगानी मोहल्ला में घटी है. मायके वालों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप के बाद पुलिस ने पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. पति सिपाही के पद पर पटना में पोस्टेड है. मृतका ओमप्रकाश दिवाकर की 24 वर्षीया पत्नी आराधना दिवाकर थी. उपरौरा निवासी मृतका के परिजन मनोरमा देवी ने बताया कि 2019 में शादी हुई थी. शादी के 5 साल बीत जाने के बाद ससुराल वालों द्वारा संतान नहीं होने पर अक्सर मारपीट और ताना दिया जाता था. इसी खुन्नस में ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को पंख के फंदे से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो. घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी नुरुल हक और सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज लाया. मृतका के पति ओमप्रकाश दिवाकर और उसके भाई अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया है .डीएसपी ने बताया कि मायकेवाले हत्या का आरोप लगा रहे है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें