विवाहिता की गला दबाकर हत्या, लाश को किया लापता
थाना क्षेत्र के मई गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान मई गांव निवासी सतीश कुमार की पत्नी रूपा कुमारी के रूप में की गई है.
रहुई. थाना क्षेत्र के मई गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान मई गांव निवासी सतीश कुमार की पत्नी रूपा कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के पिता अजीत कुमार का कहना है कि उनकी बेटी को देवर नीतीश कुमार, गोतनी सुमित्री कुमारी,ननद सोनी कुमारी, सास रूकमणी देवी, ससुर सिदेश्वर बिंद ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी है. वहीं इस घटना की जानकारी रहुई पुलिस को मिली तो मई गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने मृतका के पति सतीश कुमार को गिरफ्तार किया और पूछ ताछ की . पूछ ताछ के क्रम में सतीश कुमार ने बताया कि पत्नी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. लेकिन परिजन का आरोप है कि देवर, गोतीन, ननद, सास व ससुर ने मिलकर रूपा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर बाढ़ की गंगा नदी की बीच धारा में प्रवाहित कर दिया है. जहां पुलिस शव को लाने के लिए बाढ़ गई है. दरअसल रूपा देवी को देवर नीतीश कुमार के साथ खेत और संपत्ति को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था. इसी विवाद को लेकर देवर व घर के परिवार ने मिलकर उसे गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. लाश को बरामद करने के लिए बाढ़ गई है. फिलाहाल लाश लापता है. हत्या है या आत्महत्या पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. वहीं मृतका के पिता ने रहुई थाना में लिखित आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है