20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी संकट के विरोध में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

भीषण गर्मी में पानी की किल्लत का सामना कर रही बड़ी तादाद में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. कलेक्ट्रेट का घेराव कर रहे महिलाओं ने बताया की वह सभी अरियरी प्रखंड के रामपुर गांव की निवासी है.

शेखपुरा. भीषण गर्मी में पानी की किल्लत का सामना कर रही बड़ी तादाद में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. कलेक्ट्रेट का घेराव कर रहे महिलाओं ने बताया की वह सभी अरियरी प्रखंड के रामपुर गांव की निवासी है. यहां नल जल का पानी सप्लाई पिछले छह महीने से ठप पड़ा है. महादलित टोले में दो चापाकलों के बोरिंग में लोगों में चंदा एकत्रित कर समर्सिबल डाला था. भीषण गर्मी में पानी का लेयर नीचे चले जाने के कारण वह भी बेकार हो गया है. एक मात्र चापाकल पर अत्यधिक बोझ होने के कारण वह भी एक खराब हो रहा है. इससे करीब दो सौ से ढाई सौ घरों के लोगों को पानी की किल्लत का समाना करना पड़ रहा है. समस्या का समाधान नहीं होने के कारण वह सभी भीषण लहलहाती गर्मी में कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुहार लगाने पहुंचे हैं. कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं डीएम ऑफिस के बरामदे में पहुंचकर स्टेनों कक्ष में प्रवेश कर गई. महिलाओं ने पानी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किये जाने की मांग की. समस्या का समाधान नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है. नल जल का बोरिंग के साथ नहीं बना जलमीनार

रामपुर गांव की महिलाओं ने कहा कि वह महादलित परिवार की हैं. उनके वार्ड में एक साल पहले नल जल योजना के तहत बोरिंग किया गया. लेकिन जल मीनार नहीं बनाया गया. सीधे बोरिंग से पानी की सप्लाई कुछ माह तक होती थी. पिछले छह महीने से वह भी ठप पड़ी है. नल जल का पाइप भी उखड़ा पड़ा है. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. पानी की सप्लाई नहीं होने से करीब दो सौ घरों का परिवार गांव के वभिन्न घरों में संचालित नीजी बोरिंग से पानी लेने के लिये रोज लोगों का मनुहार करने को मजबूर हैं.

समस्या का समाधान नहीं होने पर सड़क जाम की चेतावनी

कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंची महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़क जाम जैसे आन्दोलन को मजबूर होंगी.संगीता देवी,ममता देवी , मनोज रविदास,दीपक कुमार,पिंकी देवी,ममता देवी नीलम देवी सहित पचास से अधिक महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें