13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर महिलाएं पहुंची कलेक्ट्रेट

शहर के बड़ी संगत पुलपर मुहल्ले से बड़ी संख्यां में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंच कर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की मांग जिलाधिकारी से मिलकर की.

शेखपुरा

. शहर के बड़ी संगत पुलपर मुहल्ले से बड़ी संख्यां में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंच कर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की मांग जिलाधिकारी से मिलकर की. महिलाओं ने बताया कि बड़ी संगत पुल पर नगर क्षेत्र के कमिश्नरी बाजार में 51 डिसमिल भूमि विद्यालय के नाम से दान दिया हुआ है. इस भूमि पर विद्यालय के साथ है मन्दिर भी समीप में बना हुआ है. जहां लोग भजन कीर्तन सहित अन्य आध्यात्मिक सांस्कृतिक और सामाजिक कार्य निष्पादित करते हैं. लेकिन इस भूमि पर मोहल्ले के दबंग महेंद्र साव द्वारा कमरा बना लिया गया है और उसके आगे उन्होंने बक्सा बनाने की फैक्ट्री खोली है. बक्सा बनाने के कार्य के कारण बहुत शोर शराबा होता है. जिससे नागरिकों और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी कठिनाई उत्पन्न होती है. इन लोगों द्वारा विरोध करने पर महेंद्र साव द्वारा गाली गलौज किया जाता है तथा जान मारने की धमकी दी जाती है. दर्जनों की संख्या में आये महिला और पुरुष ने इस संबंध में पूरे भूमि का ब्यौरा देते हुए जिलाधिकारी से इसे मुक्त करने की मांग की है. महिलाओं ने बताया कि जिलाधिकारी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने को लेकर पूरे मामले को अंचलाधिकारी के सुपुर्द कर दिया है. इसके पूर्व समाहरणालय में अतिक्रमण मुक्त करने को आए महिलाएं मुक्त कंठ से भजन कीर्तन और सत्संग का आयोजन शुरू कर दिया जिसे देखकर लोगों में भारी कोतुहल देखने को मिला.

डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 28 मामले : शेखपुरा.

समाहरणालय के मंथन सभागार में डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 28 मामले पहुंचे. जनता दरबार में बिजली तार हटाने, मृत्यु के उपरांत राशि दिलाने, जमाबंदी कायम करने, पम्प आपरेटर का मानदेय देने, सामुदायिक भवन का पुननिर्माण कराने, बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा गबन करने, गलत बिजली बिल देेने, वृद्धापेंशन दिलाने, प्राथमिकी दर्ज कराने, नल जल का लाभ दिलाने इत्यादि मामलों को लेकर डीएम से फरियाद लगायी गयी. इस दौरान अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद निवासी दिनेश कुमार यादव द्वारा बताया गया है कि उनके जमीन मौजा नवीनगर ककरार में मोहम्मद फैयाज एवं संजीव कुमार फर्जी केवाला बनवाकर अवधेश कुमार को बेच दिया गया, जिसको रद्द करने की मांग की गयी. ग्राम कैमरा निवासी देवनंदन सिंह द्वारा बताया गया है कि अंचलाधिकारी कार्यालय से जमीनी विवाद से समस्या दिलाने हेतु आवेदन दिया गया है, जिसके आलोक में संबंधित अंचल अधिकारी को अपने कार्यालय में उन्हें पूर्ण दस्तावेज के साथ बुलाकर समस्या का निष्पादन करने का आदेश दिया गया. बुधौली निवासी सिया देवी द्वारा बताया गया है कि उनके पति को लू लगने से मौत हो गयी थी, जिसके आलोक में मुआवजा की राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, जिसके संबंध में जांच कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें