चौथे दिन भी कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी
बिहारशरीफ . एनएचएम ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तथा आरबीएसके के कर्मियों ने चौथे दिन गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया.
बिहारशरीफ . एनएचएम ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तथा आरबीएसके के कर्मियों ने चौथे दिन गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का बहिष्कार किया. बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों ने अपने अपने प्रखंडों एव॔ सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष सभी सरकारी कार्यो का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा विगत दिनों राज्य के एनएचएम कर्मियों के स्मार्टफोन के माध्यम से हाजिरी दर्ज करने का भेदभाव पूर्ण आदेश को निरस्त किया जाये. संघ की मांग है कि समान काम का समान वेतन दिया जाय, संविदागत कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाय, बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान किया जाय, स्वास्थ्य उपकेन्दों पर आवासीय सुविधा जैसे बुनियादी सुविधा सुनिश्चित की जाय आदि शामिल हैं. संघ के राज्याध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार से मांग करती है कि जनहित मे संघ के शिष्टमंडल से वार्ता कर कार्य बहिष्कार के आंदोलन को समाप्त किया जाय. इस प्रदर्शन में आशुतोष कुमार ,पुखराज, मो फिरोज अरविंद कुमार, सविता कुमारी कुमार पियूष, अनामिका,नीतू मिश्रा,विमल सिंह,रामनिवास, नीतिन पांडेय,लिपेन्द्र कुमार, मधु सिंहा,अभिनव कुमार नीरज राज,गुलशन कुमारी,वर्षा कुमारी,मधु सिंहा सहित सैकङों कर्मियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है