बिहारशरीफ़ लहेरी थाना क्षेत्र के शिवाजी कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में रहने वाला युवक फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. युवक किराया के मकान में रहकर आर्मी में नौकरी की लिए तैयारी कर रहा था. मृत युवक सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी नरेश सिंह का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है. युवक के आत्महत्या करने के पीछे बड़ी वजह है .लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवक खुद को टॉर्चर किए जाने से डिप्रेशन में आ गया और खुदकुशी कर ली. युवक की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद की गई है. सुसाइड नोट में युवक ने जो बातें लिखी है वह लड़की के परिजन पर गंभीर सवाल उठा रहा है. उन्होंने बताया कि एक लड़की का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था. इस मामले में कुछ दिन पूर्व सिलाव थाने की पुलिस ने राहुल को थाने पर लाकर पूछताछ की थी. जबकि लड़की के परिजन राहल को टॉर्चर कर रहे थे .मृत् युवक के परिजन ने कहा कि राहुल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मुझ पर जो आरोप लगाया गया है वह झूठा है. इस केस की कड़ी की जांच की जाए. मुझे मेंटली टॉर्चर किया गया है. उन्होंने बताया कि राहुल ने एक इंस्टाग्राम आईडी का जिक्र भी किया है. इसकी गहनता से जांच की जानी चाहिए. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि राहुल का शव पंखे से लटका मिला है. लाश को बरामद कर सदर अस्पताल बिहारशरीफ में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक लड़की का नाम सामने आया है .इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट भी बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच करने के बाद ही कुछ कहा जाएगा .किसी ओर से आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी .फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Advertisement
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लहेरी थाना क्षेत्र के शिवाजी कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में रहने वाला युवक फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. युवक किराया के मकान में रहकर आर्मी में नौकरी की लिए तैयारी कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement