गोपालबाद में साइबर कैफे संचालक ने पंखे से झूल कर की आत्महत्या

मंगलवार को स्थानीय गोपालबाद गांव में एक साइबर कैफे संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:13 PM
an image

सरमेरा (नालंदा).

मंगलवार को स्थानीय गोपालबाद गांव में एक साइबर कैफे संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक नालंदा जिले साकरौढ़ा विगहा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का 26 वर्षीय पुत्र चंद्र भूषण कुमार उर्फ चंदन था. घटना की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक विगत कुछ वर्षों से गोपालबाद गांव में अपनी मां और पिता के साथ किराये के मकान में रहकर अपना साइबर कैफे चला रहा था. दो स्टाफ के सहयोग से विगत चार माह पूर्व उसने एक और साइबर कैफे का संचालन शुरू किया था. सूत्रों की माने तो मृतक हर रोज की तरह घटना के दिन भी अपना दुकान खोला और लगभग सुबह के 10 बजे आसपास के लोगों को खाना खाकर आने की बात कह कर अपनी दुकान का शटर बंद कर चला गया. इसे संयोग ही कहा जाए की घटना के दिन ना तो उसकी मां थी, और ना ही पिता थे. इस बीच जब इसके साइबर कैफे का स्टाफ पूर्व से संचालित दुकान खोलने पहुंचा. तो नए कैफे का शटर बंद देख सीधे दुकान के नजदीक मृतक के आवास पर पहुंचा. तृतीय तल पर मृतक के आवास पहुंचे स्टाफ की नजर छत के सीलिंग फैन से गमछे के फंदे के सहारे लटकते चंदन के शव पर पड़ी. इसके बाद आसपास के लोगों में शोर मच गया. देखते ही देखते लोगों का हुजूम घटनास्थल की ओर उमर पड़ा. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के परिजन से संपर्क किए जाने पर चंदन की मां कुछ देर में ही घटनास्थल पर पहुंच कर दहाड़े मारने लगी. जबकि पिता रांची में थे. सूचना पाते ही दिवंगत के पिता ने घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस से आग्रह किया कि मेरे आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाये. थानाध्यक्ष ने धैर्य व मानवता का परिचय देते हुए लंबे इंतजार के बाद सुरेंद्र सिंह के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना से जुड़े किसी भी पहलू को लेकर कोई भी ग्रामीण या परिजन मुंह खोलने को तैयार नहीं है. परंतु ग्रामीणों के बीच दबी जुबान प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले की चर्चा की जा रही है. पुलिसिया अनुसंधान के बाद कारण स्पष्ट हो जायेगा. सरमेरा के थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने कहा कि परिजनों के द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अनुसंधान के बाद घटना के कारणों का पता चल पायेगा. फिलहाल घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मृतक के मोबाइल का डिटेल खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version