छत से गिरकर युवक की मौत, हत्या का आरोप
थाना क्षेत्र के कटहरी गांव में छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई . परिजन जानबूझकर छत से धकेल कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
अस्थावां . थाना क्षेत्र के कटहरी गांव में छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई . परिजन जानबूझकर छत से धकेल कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतक स्व कृष्णा चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र अन्नु चौधरी है. परिजन ने बताया कि करीब एक माह पहले जानबूझकर पूर्व की दुश्मनी को लेकर छत से धकेल दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान बुधवार की देर रात मौत हो गई . अस्थावां थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है . अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है